Daughter's Day 2019 Gift: कुदरत का अनमोल तोहफा हैं बेटियां, डॉटर्स डे पर दें अपनी बेटी को ये खास गिफ्ट्स
डॉटर्स डे 2019 (Photo Credits: File Image)

Daughter's Day 2019 Gift: भारत में हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार (4th Sunday Of September) को बेटी दिवस (Daughter's Day) मनाया जाता है और इस साल डॉटर्स डे 22 सितंबर 2019 को मनाया जा रहा है. भारत के अलावा दुनिया के विभिन्न देशों में बेटी दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है. दरअसल, बेटियां कुदरत का एक अनमोल तोहफा (Daughter's Are Gift of God) हैं जो माता-पिता के घर आंगन को खुशियों से भर देती हैं. दुनिया भर में बेटी दिवस बेटियों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन उनके माता-पिता उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं और यह जाहिर करते हैं उनकी बेटी उनके लिए कितनी खास है. इस दिन माता-पिता अपनी बेटियों को स्पेशल होने का एहसास दिलाने के लिए कई सारी चीजें करते हैं.

कुछ लोग डॉटर्स डे पर अपनी प्यारी बिटिया के लिए तोहफा (Daughter's Day Gift) लाते हैं, तो कुछ लोग अपनी बेटी को कहीं घूमाने ले जाते हैं. कई माता-पिता बेटी दिवस को यादगार बनाने के लिए अपनी बेटी की खातिर कोई प्यारा सा सरप्राइज प्लान करते हैं. अगर आप अपनी बेटी के लिए इस डॉटर्स डे कोई गिफ्ट प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले अपनी बेटी की पसंद-नापसंद के बारे में जरूर जान लें. इसके अलावा हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार गिफ्ट आइडियाज (Gift Ideas), जो डॉटर्स डे पर बेटी के लिए उपहार का चयन करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

1- शॉपिंग वाउचर

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी को कोई ऐसा उपहार मिले जो उसे बेहद पसंद आए तो इस डॉटर्स डे आप अपनी बेटी को शॉपिंग वाउचर दे सकते हैं. इस शॉपिंग वाउचर से वो कपड़े, एक्सेसरीज, मेकअप किट जैसी चीजें अपनी पसंद से खरीद सकती है. यकीनन यह एक ऐसा तोहफा है जो आपकी बेटी को जरूर पसंद आएगा.

2- कॉन्सर्ट पास

अगर आपकी बेटी को कॉन्सर्ट में शामिल होना या देखना अच्छा लगता है तो इस डॉटर्स डे को अपनी बेटी के लिए यादगार बनाइए. इस खास अवसर पर आप अपनी बेटी को कॉन्सर्ट पास दे सकते हैं, लेकिन इससे पहले यह जरूर जान लें कि वो अपने दोस्तों के साथ जाना चाहती है या फिर परिवार के साथ.

3- वर्कशॉप टिकट

यह जानने की कोशिश करें कि आपकी बेटी को किस तरह की एक्टीविटीज में शामिल होना पसंद है. यह गिटार से लेकर रोबोटिक्स तक कुछ भी हो सकता है. इसके अनुसार डॉटर्स डे पर अपनी बेटी के पसंद के मुताबिक किसी वर्कशॉप का टिकर उनके लिए खरीद सकते हैं. यह भी पढ़ें: Daughter's Day 2019: बेटियों के लिए बेहद खास है डॉटर्स डे, जानिए क्यों मनाया जाता है यह दिवस और कैसे हुई इसकी शुरुआत

4- बेहतरीन अनुभव

किसी उपहार की बजाय डॉटर्स डे के खास मौके पर आप अपनी बेटी को किसी बेहतरीन अनुभव से भी रूबरू करा सकते हैं. आप इस दिन बेटी को कहीं घूमाने या ट्रेकिंग पर ले जा सकते हैं. इसके अलावा उसके साथ मिलकर उसकी पसंदीदा चीजें करें. इससे बेटी को अनुभव भी मिलेगा और बेटी दिवस का शानदार तोहफा भी.

5- प्यारा सा पेट

अगर आपकी बेटी को किसी जानवर से लगाव है तो उसका पसंदीदा पेट खरीदकर डॉटर्स डे पर आप उसे गिफ्ट कर सकते हैं. उपहारों में किसी पालतू जानवर से अच्छा विकल्प और भला क्या हो सकता है, लेकिन उससे पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपकी बेटी को पालतू जानवर या उसके पंखों से एलर्जी तो नहीं है.

बहरहाल, इन बेहतरीन उपहारों में से कोई भी उपहार आप अपनी बेटी को देने के लिए चुन सकते हैं और बेटी के प्रति अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं, लेकिन उपहार ऐसा होना चाहिए जो आपकी बेटी को पसंद आने के साथ-साथ उसके काम भी आ सके.