Datta Jayanti 2020 Wishes in Marathi: आज देश में दत्त जयंती (Datta Jayanti) का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे दत्तात्रेय जयंती भी कहा जाता है. भगवान दत्तात्रेय (Lord Dattatreya) को त्रिदेवों का संयुक्त रूप माना जाता है. भगवान दत्त का जन्म मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन मृग नक्षत्र में शाम को हुआ था, इसलिए उसी दिन दत्ता जयंती मनाया जाता है. इस साल दत्त जयंती 29 दिसंबर यानि की आज मनाई जा रही है. प्रचलित कथानुसार भगवान दत्तात्रेय ऋषि अत्रि और माता अनुसुइया के पुत्र हैं. मान्यता है कि त्रिदेवों के इस अवतार की पूजा करने से सुख, वैभव और ऐश्वर्यी की प्राप्ति होती है. भगवान दत्तात्रेय के तीन सिर और छह भुजाएं हैं. उनका वाहन श्वान है. गुरुवार को इनका प्रिय दिन माना जाता है. इस पर्व को दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है.
दत्त जयंती के दिन पुरे भाव से भगवान दत्तात्रेय की पूजा की जाती है. दत्त भगवान ने गरीबों की सेवा की है, लोगों का दुख दूर किया है और ज्ञान की रौशनी से लोगों को अवगत कराया है. इन कार्यों के बाद उन्हें श्रीपाद श्रीवल्लभ, श्रीनिवास सरस्वती और वासुदेवानंद सरस्वती की उपाधि दी गयी है. महाराष्ट्र के औदुम्बर, गंगापुर, माहुर, नृसिंहवाड़ी, कुर्वपुर और करदलीवन में भगवान दत्त के बड़े मंदिर हैं. आज भगवान दत्तात्रेय की जयंती पर हम आपके लिए मराठी में कुछ विशेष शुभकामनाएं, संदेश, इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, वॉलपेपर्स और फोटोज लाएं हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों, परिजनों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म के जरिए भेज कर उनको दत्त जयंती की अपनों को हैप्पी दत्त जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
दत्त दत्त ऐसें लागले ध्यान ।
हरपले मन झाले उन्मन ॥
मी तू पणाची झाली बोलवण ।
एका जनार्दनी श्रीदत्तध्यान ॥
दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
दत्त येऊनिया ऊभा ठाकला ।
भावे साष्टांगेसी प्रणिपात केला ॥
प्रसन्न होऊनि आशीर्वाद दिधला ।
जन्ममरणाचा फेरा चुकवीला ॥
दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
दिगंबरा दिगंबरा
श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा ।
कृपा करा दयाघना
या जीवावर कृपा करा ॥
दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
!! दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा!!
श्री दत्तगुरू जयंतीच्या आपणांस व
आपल्या सर्व परिवारास मनःपूर्वक
मंगलमय शुभेच्छा!!
दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा!!
धावत येसी भक्तांसाठी,
ब्रम्हा, विष्णू, महेश्वरा!!
दिगंबरा दिगंबरा श्रीपाद वल्लभ दिगंबरा!!
दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
कहा जाता है कि जिन लोगों के विवाह में बाधा आ रही है उन्हें गुरुवार के दिन भगवान दत्तात्रेय की पूजा कर हल्दी, चने की दाल, पीले फल और पीली मिठाई अर्पित करना चाहिए. दत्त जयंती के दिन, दत्त मंदिर में भजन और कीर्तन का आयोजन किया जाता है. इस दिन, दत्तगुरु की पूजा धूप, दीप और आरती के साथ की जाती है.औदुंबर, नरसोबाची वाडी, गाणगापूर आदि क्षेत्रों में इस त्योहार का विशेष महत्व है.