हैप्पी दही हांडी! इन हिंदी Messages, Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings के जरिए दें पर्व की बधाई
महाराष्ट्र के शहरों जैसे मुंबई, पुणे और ठाणे में बड़े पैमानें पर दही हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले समूह को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और सम्मान दिया जाता है. आयोजन के दौरान दही हांडी से जुड़े बॉलीवुड के हिट गाने बजाए जाते हैं. इस साल 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के पर्व दही हांडी को मनाया जा रहा है.