Buddha purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या, हरिद्वार और वाराणसी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें VIDEO
बुद्ध पूर्णिमा 2024 (Photo Credits: File Image)

Buddha purnima 2024: आज दुनियाभर में बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है. ये पर्व सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि चीन, नेपाल, सिंगापुर, वियतनाम, थाइलैंड, जापान, कंबोडिया, मलेशिया, श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया और पाकिस्तान जैसे दुनिया के कई देशों में मना जा रहा है. वैशाख के महीने की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है. शास्‍त्रों में इस दिन को बेहद शुभ माना गया है. इस दिन तमाम लोग व्रत रखते हैं और गंगा स्‍नान करते है. देशभर से बुद्ध पूर्णिमा पर्व मनाते हुए श्रद्धालुओं का वीडियो भी सामने आया है. जिन्हें आपको भी जरूर देखना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Buddha Purnima 2024 Messages: बुद्ध पूर्णिमा की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने अयोध्या के सरयू घाट पर पूजा-अर्चना की

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में पवित्र डुबकी लगाई

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने वाराणसी में पवित्र स्नान किया

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में पवित्र डुबकी लगाई

बता दें, बौद्ध धर्म के अनुयायी इस त्‍योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं. वहीं हिंदुओं में भी इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा होती है. दरअसल, गौतम बुद्ध को विष्‍णु जी का अंशावतार माना गया है.