Christmas 2020 Best Gift Ideas: इन शानदार उपहारों से अपनों के लिए क्रिसमस के पर्व को बनाएं खास, देखें बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज
क्रिसमस 2020 गिफ्ट आइडियाज (Photo Credits: Unsplash)

Christmas 2020 Best Gift Ideas: क्रिसमस (Christmas) एक ऐसा पर्व है, जिसका हर कोई सालभर बेसब्री से इंतजार करता है. दिसंबर में मनाए जाने वाले इस त्योहार को दुनिया भर में धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व ऐसे वक्त आता है, जब साल खत्म होने के बेहद करीब होता है और नए साल का आगाज होने वाला होता है. क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) लाते हैं और उन्हें डेकोरेटिंग आइटम से सजाते हैं. इसके अलावा लोग अपने दोस्तों-प्रियजनों के लिए दावत का आयोजन करते है. इस दिन लोग एक-दूसरे से मिलते हैं और साथ मिलकर इस पर्व को मनाते हैं. कुछ लोग इस पर्व को यादगार बनाने के लिए उपहारों का आदान-प्रदान भी करते हैं.

क्रिसमस के पर्व को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाते हैं. इस दिन लोग अपना प्यार जताने के लिए अपने करीबियों को उपहार देते हैं. अगर आप भी इस पर्व को अपनों के लिए यागदार बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज (Christmas Best Gift Ideas), जिनकी आप मदद ले सकते हैं.

1- केक और कुकीज

अगर आप अपने दोस्तों या प्रियजनों को स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो क्रिसमस पर आप उन्हें उनकी पसंद के केक, कुकीज, गुडीज और बेकरी बिस्किट्स दे सकते हैं. आप चाहें तो मार्केट से ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Merry Christmas in Advance 2020 Wishes: मेरी क्रिसमस इन एडवांस! प्रियजनों को भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF और इमेजेस

2- बास्केट

क्रिसमस पर एक गुडी बास्केट देना अपनों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस बास्केट में आप सेंटेड कैंडल, कीचैन, केक, बुक जैसी चीजों को रखकर उपहार के तौर पर दे सकते हैं.

3- सेंटेड कैंडल्स

क्रिसमस पर मोमबत्तियों का खास महत्व है. दरअसल, इस उत्सव में मोमबत्तियों की रोशनी और उसकी खूशबू माहौल को खुशनुमा बनाती हैं. क्रिसमस पर परिवार वालों और दोस्तों को देने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

4- डेकोरेटिव लैंटर्न

क्रिसमस पर लोग अपने घरों को डेकोरेट करते हैं, ऐसे में अगर आप किसी को क्रिसमस उपहार देना चाहते हैं तो डेकोरेटिव लैंटर्न दे सकते हैं. इन दिनों डेकोरेटिव लैंटर्न काफी ट्रेंड में है. आप सीक्रेट सैंटा बनकर अपनों को यह उपहार दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2020 Decoration Hacks: Xmas ट्री लाइट से लेकर नॉर्थ-पोल इंस्पायर्ड डेकोरेशन तक, देखें क्रिसमस के लिए सजावट के आसान तरीके (Watch Videos)

5- प्लांट्स

अगर आप या आपके करीबी नेचर लवर हैं तो उन्हें क्रिसमस के खास अवसर पर प्लांट्स गिफ्ट कर सकते हैं. आप गिफ्ट के तौर पर एयर प्यूरीफाइंग प्लांट या फिर ड्रॉइंग रूम को डेकोरेट करने वाले प्लांट्स भी बतौर गिफ्ट दे सकते हैं.

गौरतलब है कि इन उपहारों के अलावा आप अपनी और अपने प्रियजनों की पंसद का ख्याल रखते हुए गिफ्ट दे सकते हैं. बहरहाल, हमें उम्मीद है कि आपको क्रिसमस के ये गिफ्ट आइडियाज पसंद आए होंगे और आप अपनों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.