Christmas 2019: हैप्पी क्रिसमस नहीं मैरी क्रिसमस कहिए, जानिए दोनों शब्दों के बीच क्या है अतंर
आपने भी देखा होगा कि अन्य पर्वों की तरह ‘हैप्पी क्रिसमस’ नहीं, ‘मैरी क्रिसमस’ कहते हैं. अगर किसी ने आदतवश ‘हैप्पी क्रिसमस’ कह दिया तो उससे कहा जाता है, प्लीज से ‘मैरी क्रिसमस’! आखिर ‘मैरी क्रिसमस’ ही क्यों कहते हैं?
Christmas 2019: ज्यों-ज्यों क्रिसमस (Christmas) का पर्व पास आ रहा है, क्रिसमस के प्रति उत्साह और उमंग देखते बन रहा है. एक ओर चर्च सज कर तैयार हैं, वहीं क्रिसमस-ट्री (Christmas Tree) और सेंटा क्लाज (Santa Clause) के लाल चोगे और कलगीदार टोपियां बाजार की रौनक बढा रहे हैं, जबकि घरों में भी क्रिसमस-ट्री की साज-सज्जा और केक बनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर क्रिसमस की एडवांस शुभकामनाएं (Christmas Wishes) देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है, लेकिन मैसेज के आदान-प्रदान में आपने भी देखा होगा कि अन्य पर्वों की तरह ‘हैप्पी क्रिसमस’ नहीं, ‘मैरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) कहते हैं. अगर किसी ने आदतवश ‘हैप्पी क्रिसमस’ (Happy Christmas) कह दिया तो उससे कहा जाता है, प्लीज से ‘मैरी क्रिसमस’! आखिर ‘मैरी क्रिसमस’ ही क्यों कहते हैं? आइये जानते हैं...
इसे समझने के लिए सर्वप्रथम ‘मैरी’ और ‘हैप्पी’ के अंतर को समझना होगा. चर्च के एक पादरी के अनुसार 'हैप्पी' व्यावहारिक शब्द है, जबकि 'हैप्पी' क्रिसमस से जुड़ा एक संवेदनशील शब्द है. एक वेबसाइट ने इस फर्क को परिभाषित करते हुए बताया है कि 'हैप्पी' शब्द ‘हैप’ से बना है, जिसका आशय यही है सौभाग्य अथवा लक दर्शाने वाला अवसर. इसके विपरीत ‘मैरी’ शब्द में इमोशंस के साथ-साथ प्रसन्नता और आनंद की भी अनुभूति होती है. यहां ‘हैप्पी’ का अर्थ महज खुश होने से है, तो ‘मैरी’ का आशय भावनात्मक प्रसन्नता के इर्द-गिर्द होता है. लेकिन ‘मैरी’ के साथ क्रिसमस का टच और झूमने जैसा महसूस करता है.
प्राचीन और व्यवहारिक शब्द ‘हैप्पी’ नहीं ‘मैरी’ है
अगर इतिहास पर नजर डालें तो 18वीं और 19वीं शताब्दी में क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए हैप्पी क्रिसमस का ही उच्चारण करते थे, बल्कि इंग्लैंड जैसे क्रिश्चियन बहुल समाज में आज भी हैप्पी क्रिसमस का ही संबोधन करते हैं. एक समय इंग्लैंड के किंग जॉर्ज-पंचम द्वारा हैप्पी क्रिसमस का संबोधन काफी चर्चा का विषय बना था. यह भी पढ़ें: Merry Christmas 2019 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स के जरिए दें दोस्तों व रिश्तेदारों को क्रिसमस की शुभकामनाएं
अंग्रेजी साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस की भूमिका
लेकिन जहां तक मैरी शब्द का इतिहास है तो 16वीं शताब्दी से यही शब्द चलन में है. हालांकि उस समय अंग्रेजी भाषा एक नवजात शिशु के रूप में तेजी से विकसित हो रही थी. हां उस समय भी मैरी शब्द का प्रयोग केवल क्रिसमस के लिए ही किया जाता था, किसी अन्य पर्वों के लिए नहीं. मान्यता है कि मैरी शब्द को लोकप्रिय बनाने में विश्वस्तरीय साहित्यकार चार्ल्स डिकेंस की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है. क्योंकि लगभग 175 वर्ष पूर्व प्रकाशित अपनी पुस्तक ए क्रिसमस में उन्होंने मैरी क्रिसमस शब्द को काफी प्रचलित किया था.
यहां एक बात स्पष्ट होता है कि हैप्पी क्रिसमस कहना कोई बड़ी गलती अथवा भूल नहीं है. आप हैप्पी क्रिसमस कहें या मैरी क्रिसमस, दोनों ही उचित है. आप चाहें तो इस पर किसी से डिबेट करके अपनी बात और भावना को सत्यापित कर सकते हैं.