Christmas 2019: क्रिसमस के पर्व को मनाने के लिए खूबसूरती से सजाएं Xmas Tree, इन 5 डेकोरेशन आइडियाज की लें मदद
क्रिसमस ट्री (Photo Credits: Pixabay)

Christmas Tree Decoration Ideas: हर साल 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस डे (Christmas Day) मनाया जाता है. क्रिसमस (Christmas) को बड़ा दिन भी कहा जाता है और ईसाई धर्म के लोग इस त्योहार को ईसा मसीह (Yeshu Masih) के जन्मदिवस के तौर पर मनाते हैं. क्रिसमस के पर्व को धूमधाम से सेलिब्रेट करने के लिए कई दिन पहले से ही घरों को सजाया जाता है, पार्टी की तैयारियां की जाती हैं और क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) को डेकोरेट किया जाता है. क्रिसमस के पर्व को मनाने के लिए क्रिसमस ट्री का होना बेहद जरूरी माना जाता है, क्योंकि इसके बिना इस पर्व को अधूरा माना जाता है. यही वजह है कि लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री (Christmas Tree Decoration) लाते हैं और उसे खास तरीके से सजाते हैं.

आप भी इस क्रिसमस को खास तरीके से मनाने के लिए क्रिसमस ट्री को बेहद आसान तरीकों से डेकोरेट कर सकते हैं. क्रिसमस ट्री को सजाने के साथ-साथ आप इस ट्री के पास ईसा मसीह और मदर मैरी की प्रतिमा के अलावा सैटा क्लॉज भी रख सकते हैं. क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप इन 5 डेकोरेशन आइडियाज की मदद ले सकते हैं.

1- बेल्स

सुंदर बेल्स यानी घंटियों के बिना क्रिसमस ट्री की सजावट अधूरी मानी जाती है. आप अपने क्रिसमस ट्री को सुंदर बनाने के लिए उसकी सजावट के दौरान बेल्स का इस्तेमाल जरूर करें. चमकीली, कलरफूल घंटियों को क्रिसमस ट्री पर लगाकर आप उसकी सजावट को मनमोहक बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: इस साल मनाएं इको-फ्रेंडली क्रिसमस, इस तरह करें पार्टी का आयोजन ताकि पर्यावरण को न पहुंचे नुकसान

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (Photo Credits: Pixabay)

2- लाइट्स 

क्रिसमस डे की शाम को रंग-बिरंगी रोशनी से गुलजार करने के लिए क्रिसमस ट्री के डेकोरेशन में कलरफूल लाइट्स का इस्तेमाल करना न भूलें. क्रिसमस ट्री पर लाइट्स लगाने से उसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. इसके अलावा आप इसकी सजावट में कलरफूल कैंडल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (Photo Credits: Pixabay)

3- कॉटन

अगर आप क्रिसमस ट्री पर बर्फ दिखाना चाहते हैं तो इसकी सजावट के दौरान बर्फ दिखाने के लिए आप कॉटन यानी रूई का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्रिसमस ट्री पर कॉटन का इस्तेमाल करने से ऐसा लगेगा जैसे उस पर बर्फ गिरी हो. इसके साथ ही आप उस पर छोटे-छोटे टॉय भी लगा सकते हैं, ताकि उसकी खूबसूरती और निखर जाए. यह भी पढ़ें: Christmas 2019 Gift Ideas: इस क्रिसमस अपने दोस्तों को दें सरप्राइज, इन खास गिफ्ट्स के जरिए बनाएं इस त्योहार को यादगार

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (Photo Credits: Pixabay)

4- रिबन्स

क्रिसमस ट्री की सजावट को मनमोहक बनाने के लिए आप उसकी डालियों पर रंग-बिरंगे रिबन्स को लपेटकर डेकोरेट कर सकते हैं. रिबन्स के साथ-साथ छोटे-छोटे चमकीले बॉल्स इसकी सजावट में आपके काफी काम आ सकते हैं.

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (Photo Credits: Pixabay)

5- गिफ्ट्स

क्रिसमस ट्री को सजाने के अलावा उसके आसपास ढेर सारे गिफ्ट्स रखने से उसकी सुंदरता और निखर जाती है. क्रिसमस ट्री को सजाने के लिए आप मार्केट से गिफ्ट्स लाकर क्रिसमस ट्री के आसपास रखकर उसे डेकोरेट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: Christmas 2019: कौन थे असली सीक्रेट सैंटा और क्यों क्रिसमस के दिन मोजे में गिफ्ट देने की निभाई जाती है परंपरा, जानिए इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन (Photo Credits: Pixabay)

गौरतलब है कि इन डेकोरेशन आइडियाज की मदद से आप अपने क्रिसमस ट्री को खास तरीके से सजा सकते हैं और क्रिसमस पर अपने घर आनेवाले मेहमानों की वाहवाही लूट सकते हैं.