Children's Day India 2019: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने 14 नवंबर को बाल दिवस (Children’s Day) के विशेष मौके पर बेहतरीन डूडल (Doodle) बनाकर याद किया. गूगल ने इस कलरफुल डूडल में बच्चों के जूते, पहाड़ और पेड़, पक्षी समेत नदी को दर्शाया है. बाल दिवस के मौके पर गूगल हर साल डूडल बनाकर इस दिन को विशेष बनाता है. 14 नवंबर 2019 को देशभर में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) के जन्मदिन पर चिल्ड्रेंस डे मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चे अधिक प्रिय थे और बच्चे भी उन्हें प्रेम से चाचा नेहरू के नाम से पुकारा करते थे. पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बच्चों को समर्पित है और देशभर में इसे एक त्योहार के तौर पर मनाया जाता है.
Google साल 2009 से हर साल पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस (Children’s Day) पर एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है. इस साल गूगल डूडल प्रतियोगिता के लिए जो थीम रखा है वो When I grow up, I hope है. बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन डे पर सभी स्कूलों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. चिल्ड्रेन डे पर बच्चे स्कूल में रंगबिरंगे कपड़े पहनकर जाते हैं और पंडित नेहरू के जीवन से जुड़ी बातों पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर इस दिन को और भी खास बनाते हैं. इस दौरान स्कूल में उनके पसंद की चीजें खिलाई जाती हैं. वहीं बच्चों के पसंद की गिफ्ट भी दी जाती है.
जानें क्यों 14 नवंबर को मनाया जाता है Children's Day
दरसअल यूनाइटेड नेशन (UN) ने 20 नवंबर 1954 को चिल्ड्रेंस डे मनाने की घोषणा की थी. जिसके बाद भारत में बाल दिवस पहले हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता था. लेकिन भारत में पंडित जवाहर लाला नेहरु के निधन के बाद 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरु के निधन के बाद सभी के सहमती से यह फैसला लिया गया कि 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया जाएगा. जिसके बाद हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है.
14 नवंबर 1889 को जवाहरलाल नेहरू का जन्म (Jawaharlal Nehru Birthday) इलाहाबाद में हुआ था. पंडित जवाहर लाल नेहरु के पिता का नाम मोतीलाल नेहरू और माता का नाम स्वरूपरानी था. कश्मीरी पंडित समुदाय से होने के नाते उन्हें पंडित नेहरू (Pandit Nehru) बुलाया जाता था.