Children's Day 2022 HD Images: आज 14 नवंबर है और आज का दिन देश के तमाम नन्हे बच्चों को समर्पित है, क्योंकि आज यानी 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस (Bal Diwas) का उत्सव देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. दरअसल, हर साल 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती (Pandit Jawaharlal Nehru Jayanti) मनाई जाती है, जिसे देशभर में बाल दिवस यानी चिल्ड्रंस डे (Children's Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस खास मौके पर बच्चों के लिए स्कूलों में खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बाल दिवस के दिन चाचा नेहरू को श्रद्धांजलि दी जाती है, इसके साथ ही बच्चों के उचित पोषण, उनके कल्याण, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने की कोशिश की जाती है. जवाहरलाल नेहरू का भी यही मानना था कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें पोषित और शिक्षित बनाना चाहिए.
पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था. उनके इसी स्नेह और लगाव के कारण बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाया करते थे. बच्चों को समर्पित इस खास दिन पर शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर बधाई दे सकते हैं.
1- बाल दिवस की शुभकामनाएं
2- बाल दिवस की हार्दिक बधाई
3- बाल दिवस 2022
4- चिल्ड्रंस डे 2022
5- हैप्पी चिल्ड्रंस डे
गौरतलब है कि भारत में जहां बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है तो वहीं दुनिया भर में 1 जून को अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस सेलिब्रेट किया जाता है, जिसकी घोषणा स्विटजरलैंड के जिनेवा में बच्चों के लिए आयोजित विश्व सम्मेलन में 1 जून 1925 की गई थी. इसी की तरह हर साल 20 नवंबर को यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे (Universal Children’s Day) मनाया जाता है, जिसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा साल 1954 में की गई थी. हालांकि कई देशों में अलग-अलग तारीखों पर बाल दिवस मनाया जाता है.