Children’s Day 2021 Gift Ideas: बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बाल दिवस की खोज एक खास दिवस के तौर पर की गई थी, जिसे चिल्ड्रेन्स डे (Children’s Day) के रूप में भी जाना जाता है. भारत में बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. इस साल बच्चों को समर्पित बाल दिवस का यह पर्व रविवार को मनाया जाएगा. दरअसल, भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) के जन्मदिन पर मनाया जाता है. चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद प्यार और खास लगाव था, जिसके चलते उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
बाल दिवस पर बच्चे आकर्षण का केंद्र होते हैं. हर कोई इस दिन पार्टियों का आयोजन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं और उपहार देकर उन्हें खास महसूस कराने की कोशिश करता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बाल दिवस के 5 खास गिफ्ट आइडियाज, जिनकी मदद से आप अपने बच्चे को सरप्राइज देकर इस दिन को खास बना सकते हैं.
1-रेनबो स्क्रैच पेपर नोटबुक
यह एक अनूठी नोटबुक है, जिसमें आप जो भी ड्रॉ करते हैं वह रंगों की एक लहर में निकलता है. इस बाल दिवस आप अपने बच्चे को यह इंद्रधनुष स्क्रैच पेपर नोटबुक गिफ्ट के तौर पर देकर उसकी कलात्मकता का पता लगा सकते हैं.
2- एनिमल मॉस्किटो रेपेलेंट बैंड
बढ़ते डेंगू के मामलों को ध्यान में रखते हुए एक ट्रेंडी और फैंसी मच्छर भगाने वाला बैंड बच्चे के लिए एक उपयोगी उपहार साबित हो सकता है. इस एनिमल प्रिंटेड मच्छर भगाने वाले बैंड को देकर बच्चों को डेंगू संक्रमित मच्छरों से सुरक्षा का तोहफा दें.
3- पर्सनलाइज्ड हैंड सैनिटाइजर बोतल
अब जब स्कूल ऑफलाइन मोड में वापस आ रहे हैं तो यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि बच्चे सुरक्षा से जुड़ी सभी सावधानियां बरतें, इसलिए अपने बच्चे को उनके नाम के प्रिंट के साथ सैनिटाइजर की एक बोतल उपहार में दें, ताकि वे अपने हाथों को समय-समय पर साफ करना याद रखें. यह भी पढ़ें: Children's Day 2021: जवाहरलाल नेहरू जयंती पर ही क्यों मनाया जाता है बाल दिवस? ‘पिता का पत्रः पुत्री के नाम’ कहीं इस उद्देश्य से तो नहीं लिखा गया?
4- कस्टमाइज्ड मास्क होल्डर
यह आपके बच्चों के लिए बाल दिवस पर एक बहुत ही उपयोगी उपहार हो सकता है. अपने बच्चे को आप एक ऐसा पाउच दे सकते हैं, जिसमें 10-15 मास्क आ सकते हैं और उस पर बच्चे का नाम हो. अगर बच्चा अपना मास्क खो देता है तो आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं होगी. ऐसी स्थिति में यह पाउच बहुत मददगार होगा.
5- टोनीबॉक्स
सभी बच्चों के लिए यह कहानी समय का एकदम सही साथी है. आजकल बच्चे स्मार्टफोन से अधिक जुड़ने लगे हैं ऐसे में उन्हें स्क्रीन से दूर रखने के लिए टोनीबॉक्स बाल दिवस पर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. इस बाल दिवस अपने बच्चों को आप यह विशेष और अद्वितीय उपहार दे सकते हैं.
बहरहाल, बाल दिवस पर अपने बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए आप इन गिफ्ट आइडियाज की मदद ले सकते हैं और उनके लिए इस दिन को खास बना सकते हैं.