Children's Day 2020 Wishes: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) मनाया जाता है. इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाई जाती है. पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) को बच्चों से बेहद प्यार था, इसलिए उनकी जयंती (Nehru Jayanti) को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल, यूएन ने 20 नवंबर को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी और भारत में पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन से पहले 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाया जाता था, लेकिन 27 मई 1964 को उनके निधन के बाद से बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाने लगा और यह सिलसिला बरकरार है. इस दिन स्कूलों में बच्चों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और उन्हें तोहफे दिए जाते हैं.
देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और बाल दिवस पर बच्चों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है. इस खास अवसर पर आप तमाम बच्चों को इन प्यारे मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे (Happy Children's Day) विश कर सकते हैं.
1- आज है चाचा नेहरु जी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आएंगे
चाचा जी की याद में हम सभी
बच्चे पुरे समा को साथ महकाएंगे
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
2- मां की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
3- बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है.
ये आने वाले कल का भविष्य हैं.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
यह भी पढ़ें: Childrens Day 2020: कब है बाल दिवस? क्यों मनाते इस दिन को, जानें चिल्ड्रेंस डे का इतिहास
4- दिन बचपन के थे बहुत सुहाने
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
5- चाचा का है आज जन्मदिन
सभी बच्चे आएंगे
चाचा जी को फूल गुलाब से
हम बच्चे महकाएंगे
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
गौरतलब है कि दुनिया के कई देशों में अलग-अलग दिन बाल दिवस मनाया जाता है. जहां कुछ देशों में 1 जून को बाल दिवस मनाया जाता है. वहीं चीन में 4 अप्रैल को, पाकिस्तान में 1 जुलाई को, ब्रिटेन में 30 अगस्त को, जापान में 5 मई को और अमेरिका में जून के दूसरे रविवार को चिल्ड्रेन्स डे मनाया जाता है. इस दिन हर बच्चे को स्पेशल फील कराया जाता है और उनके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.