Children's Day 2020 Hindi Wishes: बाल दिवस पर इन प्यारे WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Images, Quotes, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

Children's Day 2020 Wishes in Hindi: आज देशभर में बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) मनाया जा रहा है. बता दें कि आजादी से पहले देश में बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था, लेकिन साल 1964 से इसे 14 नवंबर को मनाया जाने लगा. दरअसल, भारत में बाल दिवस देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती (Pandit Jawaharlal Nehru Jayanti) पर मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) को बच्चों से बेहद प्यार था, इसलिए उन्हें जब भी समय मिलता था वे बच्चों के साथ वक्त गुजारना पसंद करते थे. बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे. बच्चों के प्रति उनके प्यार और लगाव को देखते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.

पंडित जवाहर लाल नेहरू अक्सर कहते थे कि बच्चे देश का भविष्य हैं. उन्हें उचित पोषण, प्यार और शिक्षण मिलना चाहिए, ताकि वे देश के उज्जवल भविष्य के निर्माता बन सकें. चिल्ड्रेन्स डे यानी बाल दिवस के इस खास अवसर पर आप इन प्यारे हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- दुनिया में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हम खरीद नहीं सकते,

जिसमें से सबसे पहली चीज हमारे बचपन के दिन हैं,

बाल दिवस के इस बेहद खास अवसर पर,

अपने बचपन के दिनों को याद करके उसका आनंद लें.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Happy Children's Day 2020 Messages: हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे! इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Quotes, Wallpapers के जरिए बच्चों को स्पेशल फील कराएं

2- देश की प्रगति के बच्चे हैं आधार,

हम सभी मिलकर करेंगे,

चाचा नेहरु के सपने को साकार.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- एक बचपन का वो जमाना था,

होता जब खुशियों का खजाना था,

चाहत होती थी चांद को पाने की,

लेकिन दिल तो तितली का दीवाना था.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- मैडम आज ना डांटना हमें,

आज हम खेलने के लिए जाएंगे,

साल भर किया इंतजार इस दिन का,

आज हम पूरी तरह से बाल दिवस मनाएंगे.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Children's Day 2020: बाल दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers के जरिए बच्चों से कहें हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे

5- खबर ना होती कुछ सुबह की,

ना कोई शाम का ठिकाना था,

थक हार कर आना स्कूल से,

पर खेलने तो जरूर जाना था.

बाल दिवस की शुभकामनाएं

बाल दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि बाल दिवस के खास अवसर पर बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए खास कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस दिन बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं, जिसमें बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते अन्य पर्वों की तरह दिवस की रौनक भी थोड़ी फीकी पड़ गई है, लेकिन आप घर पर रहते हुए भी अपने बच्चों के लिए इस दिन को यादगार बना सकते हैं.