Happy Children's Day 2020 Messages: देश के तमाम बच्चों के लिए 14 नवंबर का दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (Pandit Jawahar Lal Nehru) को बच्चों से बेहद लगाव था और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू (Chacha Nehru) कहकर बुलाया करते थे. बच्चों के प्रति चाचा नेहरू के प्यार और लगाव को देखते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस को तौर पर मनाया जाने लगा. दरअसल, 14 नवंबर को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती (Pandit Jawahar Lal Nehru Jayanti) मनाई जाती है, जिसे बाल दिवस के तौर पर जाना जाता है. जवाहर लाल नेहरू का मानना था कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें अच्छी तरह से पोषित और शिक्षित करना चाहिए.
बाल दिवस पूरे देश के नन्हे बच्चों के लिए बेहद खास है और इस दिन बच्चों को स्पेशल फील कराने के लिए कई आयोजन किए जाते हैं. बच्चों को समर्पित इस दिवस पर आप भी उन्हें स्पेशल फील करा सकें, इसके लिए हम लेकर आए हैं हैप्पी चिल्ड्रेन डे के शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स, जिनके जरिए आप उन्हें खास होने का एहसास दिला सकते हैं.
1- हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं,
बचपन यूं ही गुजर जाता है,
जब तक हमको उसका एहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
2- हम है इस भारत के बच्चे,
हम नहीं हैं अक्ल के कच्चे,
हम आंसू नहीं बहाते हैं,
क्योंकि हम हैं सीधे-सरल और सच्चे.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
3- हम बच्चे दुःख में भी मुस्कुराते,
और गीत खुशी के गाते हैं,
क्योंकि हम हैं सीधे-सादे बच्चे,
हम हैं भारत मां के सच्चे बच्चे.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
4- मां की कहानी थी परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी, हर मौसम सुहाना था,
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था,
गम की जुबान न थी, ना जख्मों का पैमाना था.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
5- रोने की वजह ना थी,
ना कोई हंसने का बहाना था,
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था.
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
दरअसल, हर साल बाल दिवस पर बच्चों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. खासकर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें बच्चे पूरे जोश और उत्साह के साथ शामिल होते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण अधिकांश स्कूल बंद हैं. ऐसे में आप घर पर ही अपने बच्चों के लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकते हैं और उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.