Children’s Day 2020 Costume Ideas: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती (Jawahar Lal Nehru Jayanti) हर साल 14 नवंबर को मनाई जाती है, जिसे बाल दिवस (Bal Diwas) यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है. इस दिन देश के तमाम स्कूली बच्चों (School Children's) के लिए विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस समय देश कोरोना संकट (Corona Crisis) से जूझ रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में स्कूल फिर से खुल गए हैं, जबकि अन्य स्कूलों की ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं. बाल दिवस पर बच्चों के लिए फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना संकट के बीच आप वर्चुअल फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए अपने बच्चों को तैयार कर सकते हैं. इसके लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं बाल दिवस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता (Fancy Dress Competition) के लिए बेहतरीन कॉस्टयूम आइडियाज (Costume Ideas)…
1- चाचा नेहरू
बाल दिवस के खास अवसर पर आप अपने बच्चे को पंडित जवाहर लाल नेहरू की तरह तैयार कर सकते हैं. इस तरह से आपके बच्चे न सिर्फ चाचा नेहरू की तरह तैयार हो सकेंगे, बल्कि वे भारत के पहले प्रधानमंत्री के बारे में अधिक जान भी सकेंगे. यह भी पढ़ें: Children's Day 2020: बाल दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Wallpapers के जरिए बच्चों से कहें हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे
2- पेड़ और पृथ्वी
बाल दिवस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए आप अपने बच्चे को पेड़ और पृथ्वी की तरह तैयार कर सकते हैं. आप कार्डबोर्ड की मदद से पेड़ और पृथ्वी बना सकते हैं. इससे आप अपने बच्चों को पर्यावरण और पृथ्वी के बारे में न सिर्फ बता सकते हैं, बल्कि इस तरह के पोशाक से आप एक महत्वपूर्ण संदेश भी दे सकते हैं.
3- भगत सिंह
आप अपने बच्चे को बाल दिवस के खास अवसर पर वीर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की वेशभूषा में तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें भगत सिंह के बारे में अधिक जानकारी भी दे सकते हैं. इससे वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह के बलिदान को अच्छी तरह से जान सकेंगे.
4- इंदिरा गांधी
अगर आपकी बेटी बाल दिवस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है तो आप उसे भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह तैयार कर सकते हैं. इंदिरा गांधी न सिर्फ एक अद्भुत राजनीतिज्ञ थीं, बल्कि उनकी शैली भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय रही है. यह भी पढ़ें: Childrens Day 2020: कब है बाल दिवस? क्यों मनाते इस दिन को, जानें चिल्ड्रेंस डे का इतिहास
5- डॉक्टर या नर्स
कोविड-19 महामारी के दौरान तमाम डॉक्टर और नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में जुटे हैं. ये फ्रंटलाइन वॉरियर्स दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में इस खास अवसर पर आप अपने बच्चे को बाल दिवस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए डॉक्टर या नर्स की तरह भी तैयार कर सकते हैं.
बहरहाल, ये बाल दिवस 2020 के लिए कुछ बेहद दिलचस्प और बेहतरीन कॉस्टयूम आइडियाज हैं, जिनकी आप मदद ले सकते हैं और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के लिए अपने बच्चे को तैयार कर सकते हैं.