Kali Chaudas/Chhoti Diwali 2019 Wishes In Hindi: हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी दिवाली (Chhoti Diwali), रुप चौदस (Roop Chaudas) और काली चौदस (Kali Chaudas) के नाम से जाना जाता है. भारत के विभिन्न हिस्सों में नरक चतुर्दशी के दिन यमराज की पूजा करके उनके नाम दीपदान किया जाता है, लेकिन बंगाल में इस दिवस को मां काली (Maa Kali) के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसलिए इसे काली चौदस कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां काली की आराधना करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सहायता मिलती है. इस साल काली चौदस यानी छोटी दिवाली का पर्व 26 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह पांच दिनों के दिवाली उत्सव का दूसरा दिन होता है.
काली चौदस के दिन मां काली की पूजा की जाती है और इस दिन लोग एक-दूसरे को काली पूजा की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इस खास मौके पर अपने दोस्तों, परिवार वालों और प्रियजनों को इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स के जरिए काली चौदस (Kali Chaudas Wishes) की शुभकाननाएं दे सकते हैं.
1- बुराई पर अच्छाई की विजय हो,
हर जगह बस आप ही की जय हो,
काली चौदस धूमधाम से मनाएं,
आओ महाकाली के गुण गाएं.
काली चौदस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Chhoti Diwali Wishes 2019: छोटी दिवाली पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
2- हर खुशी, आपसे मांगे खुशी,
हर जिंदगी आपसे मांगे जिंदगी,
इतना उजाला हो आपके जीवन में,
कि दीया भी रोशनी मांगे आपसे.
काली चौदस की शुभकामनाएं
3- रोशन हो दीपक सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आए,
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार, हर मोड़ पर हम दीप जलाएं.
काली चौदस की शुभकामनाएं
4- दीप जलते जगमगाते रहे...
हम आपको, आप हमें याद आते रहें...
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी...
आप चांद की तरह जगमगाते रहें...
काली चौदस की शुभकामनाएं
5- सत्य पर विजय पाकर,
काली चौदस मनाएं,
मन में श्रद्धा और विश्वास रखकर,
हर मनोकामना पूरी होते हुए पाएं.
काली चौदस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Happy Narak Chaturdashi Wishes 2019: नरक चतुर्दशी पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं
काली चौदस को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस दिन महाकाली की आराधना करने से जादू-टोना, शनि दोष, आर्थिक परेशानी, कर्ज, व्यवसाय में हानि, बीमारी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है. महाकाली दस महाविद्याओं में प्रथम और समस्त देवताओं द्वारा पूजनीय और अनंत सिद्धियों को प्रदान करने वाली मानी जाती हैं. काली चौदस के दिन मां काली की पूजा मध्य रात्रि में करना अत्यंत फलदायी माना जाता है.