Chhoti Diwali Hindi Wishes : छोटी दीवाली (Chhoti Diwali 2019), धनतेरस और बड़ी दिवाली के बीच मनाई जाती है. इस दिन घरों में पुराने दिए जलाए जाते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इससे घर से दुःख और दरिद्रता भाग जाती है. पौराणिक कथा अनुसार नरकासुर एक राक्षस राजा था, जो प्रागज्योतिषपुर पर शासन करता था और उसने देवताओं की लगभग 16000 राजकुमारियों का अपहरण कर लिया था और अदिति से सभी गहने छीन लिए थे, जिन्हें हर भगवान और देवी की मां माना जाता था. उस समय भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर को हराकर उसक सर्वनाश कर दिया तबसे इस दिन को बड़े ही हर्षोल्लास से छोटी दिवाली के रूप में मनाया जाने लगा.
दिवाली पांच दिन तक मनाया जाता है. दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है और खत्म भाई दूज के त्योहार से होता है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, नरक चौदस या काली चतुर्दशी भी कहा जाता है. परंपराओं और रीति-रिवाजों के अलावा, छोटी दिवाली मस्ती और आनंद से भरा त्योहार है. पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे लोग त्योहार को बहुत उत्साह और खुशी के साथ मनाते हैं. छोटी दिवाली के दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी इस छोटी दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर दे सकते हैं.
दिवाली का ये प्यारा त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी कामना आपकी करे स्वीकार
आपको छोटी दिवाली की बधाई
पूजा से भरी थाली है
चारो और खुशहाली है
आओ मिलके मनाए ये दिन
आज छोटी दिवाली है
आपके और आपके परिवार को
छोटी दिवाली की बधाई
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो कांटो का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
छोटी दिवाली पर हमारी यही शुभकामना
छोटी दिवाली की बधाई
अच्छे की बुरे पर विजय हो
हर जगह बस आप ही की जय हो
छोटी दिवाली धूम धाम से मनएं
छोटी दिवाली की बधाई
सुख संपदा आपके जीवन में आए
लक्ष्मी जी आपके घर में समाएं
भूल कर भी आपके जीवन में
कभी दुःख न आए
छोटी दिवाली की बधाई
आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए मैसेजेस आपको आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के काम जरुर आए होंगे.