Chhoti Diwali/Kali Chaudas 2019 Greetings: छोटी दिवाली पर होती है मां काली की उपासना, इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wishes, GIF, SMS और Wallpapers के जरिए दें काली चौदस की बधाई

दीपावली से एक दिन पहले काली चौदस को मां काली की उपासना की जाती है. मां महाकाली को मां दुर्गा का विकराल स्वरूप माना जाता है और उन्होंने दुष्ट असुरों का संहार करने के लिए ही यह विकराल रूप धरा था.मां काली की उपासना से भय नाश, आरोग्य की प्राप्ति, स्वंय की रक्षा और शत्रुओं पर नियंत्रण करने की अद्भुत शक्ति प्राप्त होती है.

हैप्पी काली चौदस 2019 (Photo Credits: File Image)

Chhoti Diwali/Kali Chaudas 2019 Greetings: हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली (Chhoti Diwali) का त्योहार मनाया जाता है और आज देशभर में छोटी दिवाली की धूम मची हुई है. दीपावली (Deepawali) से एक दिन पहले मनाए जाने वाले इस पर्व को नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi), काली चौदस (Kali Chaudas), रूप चौदस (Roop Chaudas) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. छोटी दिवाली के दिन मां काली (Maa Kali) की आराधना का विशेष महत्व बताया जाता है. खासकर, बंगाल में छोटी दिवाली को मां महाकाली (Maa Mahakali) के प्राकट्य दिवस के तौर पर धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन मां काली की उपासना करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलता है. काली चौदस को भूत पूजा के नाम से भी जाना जाता है और यह पूजा विशेषकर पश्चिमी राज्यों जैसे गुजरात में देखी जाती है. इस दिन मां काली की पूजा करने से जादू-टोना, बेरोजगारी, बीमारी, शनि दोष, कर्ज, बिजनेस में हानि जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

काली चौदस को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है, इसलिए इस बेहद शुभ अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देना न भूलें. इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, विशेज, जीआईएफ, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए अपने प्रियजनों को आप काली चौदस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आज काली चौदस की रात है,

मां काली भक्तों पर कृपा बरसाती हैं,

इस काली चौदस हम यह दुआ करते हैं,

महाकाली आपको बचाएं हर काली नजर से.

हैप्पी काली चौदस यह भी पढ़ें: Chhoti Diwali/Kali Chaudas 2019 Wishes: छोटी दिवाली पर इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF, Photo SMS, Wallpapers को भेजकर अपने प्रियजनों को दें काली चौदस की शुभकामनाएं

हैप्पी काली चौदस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- बुराई पर अच्छाई की विजय हो,

हर जगह बस आप ही की जय हो,

काली चौदस धूमधाम से मनाएं,

आओ महाकाली के गुण गाएं.

काली चौदस की शुभकामनाएं

हैप्पी काली चौदस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- मां आदिशक्ति महाकाली,

आपको प्रदान करे सुख-शांति,

काली चौदस पर करें उन्हें नमन,

उनके गुणगान से करें धन्य जीवन.

हैप्पी काली चौदस

हैप्पी काली चौदस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- सत्य पर विजय पाकर,

काली चौदस मनाएं,

मन में श्रद्धा और विश्वास रखकर,

हर मनोकामना पूरी होते हुए पाएं.

काली चौदस की शुभकामनाएं

हैप्पी काली चौदस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- कह दो अंधेरों से,

कहीं और घर बना लें,

क्योंकि मेरे घर-आंगन में,

रोशनी का सैलाब आया है...

हैप्पी काली चौदस यह भी पढ़ें: Chhoti Diwali/Kali Chaudas 2019 Messages: छोटी दिवाली पर होती है महाकाली की पूजा, प्रियजनों को इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, SMS, GIF, Wallpapers के जरिए दें काली चौदस की शुभकामनाएं

हैप्पी काली चौदस 2019 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, मां महाकाली को मां दुर्गा का विकराल स्वरूप माना जाता है और उन्होंने दुष्ट असुरों का संहार करने के लिए ही यह विकराल रूप धरा था. हिंदू धर्म के धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों में महाकाली के इस रूप को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं और उनकी महिमा का गुणगान भी किया गया है. मां काली की उपासना से भय नाश, आरोग्य की प्राप्ति, स्वंय की रक्षा और शत्रुओं पर नियंत्रण करने की अद्भुत शक्ति प्राप्त होती है. इनकी उपासना से तंत्र-मंत्र और जादू-टोना के सारे असर खत्म हो जाते हैं. इनकी उपासना का उपयुक्त समय रात्रि काल होता है.

Share Now

\