Happuy Chhath Puja 2019: छठ पूजा (Chhath Puja) का महापर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई वाले क्षेत्रों में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस पर्व की महिमा अब सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विदेशों में भी छठ पर्व की धूम मची है. छठ पूजा, छठी माई पूजा, डाला छठ, सूर्य षष्ठी और छठ पर्व जैसे विभिन्न नामों से मशहूर छठ के इस पावन पर्व की खुमारी विदेशी लोगों पर भी देखने को मिल रही है. जी हां, एक ओर जहां छठ पूजा (Chhath Puja 2019) के दौरान भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकारों पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ के गीत धमाल मचाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ छठ पूजा के इन गीतों (Chhath Puja Bhojpuri Songs) के बीच एक अमेरिकी महिला छठ पूजा का भोजपुरी गीत गाकर सुर्खियां बटोर रही है. अमेरिकी महिला क्रिस्टीन घेजो (Christine Ghezzo) के इस भोजपुरी छठ गीत को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है और उसका यूट्यूब वीडियो खूब वायरल (Chhath Puja Song) हो रहा है.
बता दें कि सूर्य की उपासना और छठी मईया की आराधना का महापर्व छठ पूजा नहाय-खाय के साथ 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जिसका समापन 3 नवंबर को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा. छठ पूजा के दौरान भक्तों में छठ पूजा के भोजपुरी गीतों की धूम मची रहती है और लोग इन गीतों को काफी पसंद भी करते हैं. इसी बीच अमेरिकी महिला क्रिस्टीन के इस खूबसूरत छठ गीत को काफी पसंद किया जा रहा है और अब तक इस वीडियो को हजारो लोग देख चुके हैं.
अमेरिकी महिला ने गाया छठ पूजा गीत-
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2019: मशहूर भोजपुरी गायिका देवी ने भी छठी मइया पर गाए हैं एक से बढ़कर एक गीत
गौरतलब है कि हर साल दिवाली के बाद कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से सप्तमी तिथि तक छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, छठी मईया सूर्य देव की बहन हैं, इसलिए व्रती सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठी मईया को प्रसन्न करते हैं. मां दुर्गा के छठे स्वरूप देवी कात्यायनी को भी छठ माता का रूप माना जाता है. कहा जाता है कि छठ मईया निसंतान दंपत्तियों को संतान सुख का वरदान देती हैं, इसलिए घर-परिवार और संतान प्राप्ति व उसकी खुशहाली के लिए विवाहित दंपत्ति छठ पूजा का व्रत करते हैं.