Chaitra Navratri 2024 Messages: हैप्पी चैत्र नवरात्रि! शेयर करें मातारानी को समर्पित ये शानदार हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings और Photo SMS
चैत्र नवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

Chaitra Navratri 2024 Messages in Hindi: मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ विभिन्न स्वरूपों की उपासना के पर्व नवरात्रि (Navratri) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. साल में वैसे तो चार बार नवरात्रि की तिथियां पड़ती हैं, जिनमें से दो गुप्त नवरात्रियां (Gupt Navratri) होती हैं, जिसमें तंत्र साधना और सिद्धियों की प्राप्ति के लिए साधक उपासना करते हैं, जबकि अश्विन और चैत्र मास की नवरात्रि भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस साल चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत 9 अप्रैल 2024 से हो रही है, जिसका समापन 17 अप्रैल 2024 को राम नवमी (Ram Navami) के साथ होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व को हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल नवमी तक मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि का महत्व इसलिए भी अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि इसी दिन से हिंदू नव वर्ष (Hindu New Year) की भी शुरुआत होती है.

हर साल नवरात्रि पर मां दुर्गा विशेष वाहन पर सवार होकर भक्तों के बीच आती हैं और विशेष वाहन पर सवार होकर कैलाश के लिए प्रस्थान करती हैं. इस साल मातारानी घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, जबकि हाथी पर सवार होकर भक्तों के बीच से विदा होंगी. ऐसे में इस पावन पर्व पर आप मातारानी को समर्पित इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर हैप्पी चैत्र नवरात्रि विश कर सकते हैं.

1- मां का सजा है कितना निराला दरबार,

मां सुनती है सब भक्तों की पुकार,

पूरे कर दो सारे हमारे अरमान,

इतनी दूर से आए हैं हम मां तेरे द्वार.

हैप्पी चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

2- या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

हैप्पी चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

3- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

हैप्पी चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

4- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

हैप्पी चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

5- हमको था जिसका इंतजार,

वो घड़ी आ गई,

होकर सिंह पर सवार,

माता रानी आ गई…

हैप्पी चैत्र नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि 2024 (Photo Credits: File Image)

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, इस बार माता रानी घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं, जिसे शुभ नहीं माना जाता है. माता रानी का घोड़े पर सवार होकर आना राज्य में भय, युद्ध की स्थिति को दर्शाता है, जबकि हाथी पर मातारानी की विदाई को शुभ माना जा रहा है, जो अच्छी बारिश की संभावना को दर्शाता है. आपको बता दें कि अगर नवरात्रि की शुरुआत सोमवार या रविवार को होती है तो मां दुर्गा का वाहन हाथी होता है, जबकि शनिवार और मंगलवार को नवरात्रि शुरु होती है तो माता रानी घोड़े पर सवार होकर आती हैं. गुरुवार और शुक्रवार को नवरात्रि शुरु होने पर मां का आगमन डोली पर होती है और बुधवार को नवरात्रि शुरु होती है तो मां नौका पर सवार होकर अपने भक्तों के बीच आती हैं.