Bihar Diwas 2024 Messages in Hindi: आज (22 मार्च 2024) बिहार राज्य अपना स्थापना दिवस (Bihar Formation Day) मना रहा है, वैसे तो बिहार (Bihar) का गौरवशाली इतिहास काफी पुराना है, लेकिन सन 1912 में बंगाल के विभाजन के बाद बिहार एक राज्य के रूप में अस्तित्व में आया. इसके बाद सन 1935 में उड़ीसा को इससे अलग कर दिया गया. अंग्रेजों से देश को आजादी मिलने के बाद बिहार का एक और विभाजन हुआ, जिसके बाद सन 2000 में बिहार से अलग कर झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण के विद्रोह को अंग्रेजों के खिलाफ बगावत फैलाने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक माना जाता है. इसके अलावा भारत छोड़ो आंदोलन में भी बिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. बिहार राज्य की स्थापना को 112 साल हो गए हैं.
हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दिन स्कूलों, कॉलेजों और विभिन्न संस्थानों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर बिहार दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में आप इन शानदार मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर प्रियजनों से हैप्पी बिहार दिवस कह सकते हैं.
1- तमंचा तो सिर्फ शौक के लिए है,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है.
बिहार दिवस की हार्दिक बधाई
2- दुनिया टाइम के अनुसार चलती है,
और बिहारी अपनी ज़िद के अनुसार.
बिहार दिवस की हार्दिक बधाई
3- बिहारी की यारी और शेर की सवारी,
नसीब वालों को मिलती है...
बिहार दिवस की हार्दिक बधाई
4- जन-जन का नारा है,
अपना बिहार सबसे प्यारा है.
बिहार दिवस की हार्दिक बधाई
5- मगध कहे या बिहार,
कभी कम न हो बस,
बिहार का मान-सम्मान.
बिहार दिवस की हार्दिक बधाई
बिहार दिवस को मनाने की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर की गई थी. इस दिवस को बिहार के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ मॉरीशस जैसे देशों में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. बिहार का राज्य गीत ‘मेरे भारत के कंठहार, तुझको शत्-शत् वंदन बिहार’ है, जिसे आधिकारिक तौर पर मार्च 2012 में अपनाया गया था.
एक समय ऐसा था जब बिहार शिक्षा के प्रमुख केंद्रों में गिना जाता था, यहां स्थित नालंदा विश्वविद्यालय, विक्रमशिला विश्वविद्यालय और ओदंतपुरी विश्वविद्यालय राज्य के गौरवशाली अध्ययन केंद्र हुआ करते थे, लेकिन आज राज्य की शिक्षा व्यवस्था खस्ताहाल है, बावजूद इसके राज्य के युवा देश के कई प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना परचम लहरा रहे हैं.