कुछ ही घंटों में नया साल (New Year 202 ) शुरू होने वाला है सभी जगह नए साल के सेलिब्रेशन की तैयारियां जोरों शोरों पर जारी हैं. सबका अलग अलग प्लान है, कोई नए साल का स्वागत तरह तरह के पकवान खिलाकर या खाकर करता है, तो कोई जमकर रात भर पार्टी करता है. नए साल के जश्न में जगह-जगह डीजे नाइट्स और पार्टियां रखी जाती हैं, हर कोई इन पार्टियों में जाकर थिरकना चाहता है. न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान हर शख्स आपने गाने की डिमांड करता है. कुछ लोगों ने तो अपने गाने की प्लेलिस्ट भी तैयार कर ली होगी. आजकल बेहतरीन भोजपुरी गानों की वजह से हिंदी गाने और रैप का चलन जा चुका है. हर कोई भोजपुरी म्यूजिक नंबर पर थिरकना चाहता है.
हर इंसान नए साल की शुरुआत सकारात्मक नोट पर करना चाहता है और भोजपुरी गाने इस अवसर पर आपकी स्पीरिट बढ़ाने का काम करते हैं. खेसारी लाल यादव से लेकर मनोज तिवारी के गानों की बात करें तो भोजपुरी इंडस्ट्री में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. न्यू ईयर पर हम आपके लिए ले आए हैं कुछ जबरदस्त भोजपुरी गानों की टॉप फाइव प्लेलिस्ट जिन्हें बजाने के बाद आप अपने पैर नहीं रोक पाएंगे.
नया साल नया माल:
नीलकमल सिंह का 'नया साल नया माल' 2019 के दौरान रिलीज़ किया गया था, लेकिन ये गाना अब भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है, न्यू ईयर पार्टी में इस गाने को आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
देखें वीडियो:
आइल बा नया साल:
नए साल को डेडीकेटेड ये पार्टी सॉन्ग अखिलेश लाल यादव का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही युनिक गाना है. हालांकि की यूट्यूब पर इसे ज्यादा व्यूज नहीं मिले हैं, लेकिन डांस फ्लोर पर ये गीत कमाल कर देगा.
देखें वीडियो:
चट देनी मार देली खिंच के तमाचा:
सात साल पुराना मनोज तिवारी का ये गाना आज भी पार्टियों की जान बना हुआ है. यूट्यूब पर इस गाने को 39 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आज भी लोग फ़ॉलो करते हैं, इस न्यू ईयर आप इस गाने को अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
देखें वीडियो:
लगावेलू जब लिपस्टिक:
ये गाना भोजपुरी फेमस गानों में से है, जिसने भारत ही नहीं दुनिया के कोने- कोने में लोकप्रियता हासिल की है. ये गाना बड़ी-बड़ी पार्टियों की शान है. कोई भी पार्टी हो ये गाना जरुर बजाया जाता है.
देखें वीडियो:
नया साल नैनीताल:
नया साल नैनीताल इस गाने को गुंजन सिंह, अंतरा सिंह और मनीष रोहतासी द्वारा गाया गया है. गीत नया साल नैनीताल नए साल 2020 को ध्यान में रखते हुए रिलीज़ किया गया है. गाने की रिलीज देखकर लगता है कि ये गाना काफी हिट साबित होगा.
देखें वीडियो:
वैसे तो लोग भोजपुरी गानों को ज्यादा सुनना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब न्यू यार पार्टी की बात आती है तो बिना भोजपुरी गानों के न्यू ईयर की प्लेलिस्ट पूरी ही नहीं हो सकती.