Bhai Dooj 2019 Gift Ideas For Sister: भाई-बहनों के प्यार और अटूट बंधन का पर्व भाई दूज (Bhai Dooj) हर साल दिवाली (Diwali) के दो दिन बाद मनाया जाता है और इसी के साथ पांच दिनों के दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का समापन हो जाता है. इस दिन बहनें (Sisters) अपने भाई (Brothers) के माथे पर तिलक लगाती हैं और उन्हें प्रेम पूर्वक भोजन कराती हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन सूर्य की पूत्री यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन के लिए आमंत्रित किया था. अपनी बहन के निमंत्रण को स्वीकार करके यमराज (Yamraj) यमुना (Yamuna) के घर भोजन करने के लिए गए थे. मान्यता है कि कार्तिक महीने के शुक्ल की द्वितीया तिथि को सूर्योदय से पहले यमदेव की पूजा करने के बाद यमुना नदी में स्नान करने से मनुष्य को यमलोक की यातनाएं नहीं झेलनी पड़ती है और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.
दिवाली के दो दिन बाद मनाए जाने वाले भाई दूज के त्योहार को रक्षा बंधन की तरह ही मनाया जाता है. इस दिन भाई अपनी बहन को उपहार देकर अपना प्यार जताते हैं. इस भाई दूज आप भी अपनी बहन को तोहफा देकर उसके लिए अपना प्यार जाहिए कर सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं आपके लिए कुछ खास गिफ्ट आइडियाज (Bhai Dooj Gift Ideas For Sister).
1- खूबसूरत ड्रेस
भाई दूज के पावन पर्व पर आप अपनी बहन को कोई प्यारा सा ड्रेस खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं, लेकिन ड्रेस खरीदने से पहले अपनी बहन की पसंद के बारे में अच्छे से जरूर जान लें. भाई दूज पर आप एथनिक या वेस्टर्न ड्रेस अपनी बहन को देकर उससे अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं. यकीन मानिए जब भी आपकी बहन आपकी दी हुई ड्रेस पहनेगी, आपको याद करेगी. यह भी पढ़ें: Bhai Dooj 2019: कब है भाई दूज? जानें इसका महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पौराणिक कथा
2- ट्रेंडी ज्वेलरी
आप अपनी बहन को अगर कोई कीमती तोहफा देना चाहते हैं तो कोई ट्रेंडी गोल्ड ज्वेलरी उसे गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपका बजट कम है तो आप उसे भाई दूज पर कोई आर्टिफिशियल ट्रेंडी ज्वेलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं. लड़कियां भी ज्वेलरी पहनना काफी पसंद करती हैं, इसलिए आपके द्वारा दिया गया यह गिफ्ट आपकी बहन को जरूर पसंद आएगा.
3- इलेक्ट्रॉनिक गैजेट
आज के इस डिजिटल दौर में आप भाई दूज के खास मौके पर अपनी बहन को फोन, आई-पैड, आई-पोड, टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं. अपने बजट के हिसाब से आप इनमें से कोई भी चीज खरीदकर अपनी बहन को सरप्राइज दे सकते हैं. यकीन मानिए आपके इस गिफ्ट को देखकर आपकी बहन बहुत खुश हो जाएगी.
4- स्टाइलिश वॉच
चाहे वेस्टर्न आउटफिट हो या इंडियन, लगभग सभी लड़कियां अपने कपड़ों के साथ कलाई पर घड़ी पहनना पसंद करती हैं. आप इस भाई दूज अपनी प्यारी बहना को कोई ट्रेंडी और स्टाइलिश वॉच खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं. यह एक ऐसा गिफ्ट है जिसका इस्तेमाल आपकी बहन हमेशा कर सकती है. यह भी पढें: Diwali 2019 Date & Full Scehdule: दिवाली कब है? जानिए धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजन और भाई दूज की महत्वपूर्ण तिथियां
5- गिफ्ट कार्ड
अगर आप अपनी बहन के लिए गिफ्ट खरीदने को लेकर कंफ्यूज हैं तो ऐसे में गिफ्ट कार्ड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इस खास अवसर पर आप अपने बजट के अनुसार, गिफ्ट कार्ड खरीदकर अपनी बहन को दे सकते हैं जिससे वो अपनी पसंद से शॉपिंग कर सकती है.
बहरहाल, इन तोहफों के अलावा आप अपनी बहन को भाई दूज पर उसकी पसंदीदा चॉकलेट, फेवरेट बुक, गॉगल्स, मोबाइल कवर और परफ्यूम जैसी चीजें भी दे सकते हैं. इन गिफ्ट्स के जरिए आप अपनी बहन के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं और भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक कहे जाने वाले भाई दूज को यादगार भी बना सकते हैं.