Basant Panchami 2025 Quotes: शुभ बसंत पंचमी! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी Photo Wishes, WhatsApp Messages और Facebook Greetings
बसंत पंचमी 2025 (Photo Credits: File Image)

Basant Panchami 2025 Quotes in Hindi: माघ मास के प्रमुख त्योहारों में शुमार बसंत पंचमी (Basant Panchami) का विशेष महत्व बताया जाता है, जिसे सरस्वती पूजा (Sarawati Puja), वसंत पंचमी (Vasant Panchami), माघ पंचमी (Magh Panchami) और श्री पंचमी (Shri Panchami) जैसे नामों से जाना जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर ज्ञान, बुद्धि, विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इस तिथि पर सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जाता है. मां सरस्वती का रुप बेहद निराला है, उनके हाथों में पुस्तक, वीणा और माला सुशोभित है, जबकि वो श्वेत कमल पर विराजमान हैं. मां सरस्वती को ज्ञान के साथ-साथ संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प कला की भी देवी हैं, इसलिए इस दिन उनकी विशेष उपासना की जाती है.

गुप्त नवरात्रि के पांचवें दिन यानी माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि सरस्वती पूजा के दिन विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा करने से अखंड ज्ञान की प्राप्ति होती है और उन्हें कोई परास्त नहीं कर सकता है. ऐसे में इस अवसर पर आप दोस्तों-रिश्तेदारों से इन हिंदी कोट्स, फोटो विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए शुभ बसंत पंचमी कह सकते हैं.

1- ‘बसंत पंचमी के जीवंत रंग आपके जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और खुशियों की बहार लाए, इस मधुर ऋतु में प्रकृति की सुंदरता को ह्रदय में संजोएं और आनंदित हों.’

बसंत पंचमी 2025 (Photo Credits: File Image)

2- ‘बसंत पंचमी ‘वसंत ऋतु’ के आगमन का प्रतीक है, और दर्शाती है, नई शुरुआत करने और ज्ञान तथा ज्ञान की सुंदरता का जश्न मनाने का समय है.’

बसंत पंचमी 2025 (Photo Credits: File Image)

3- ‘बसंत पंचमी पर, आइए हम अपने ज्ञान, रचनात्मकता और जीवन के सभी पहलुओं में खिलने की शक्ति के लिए देवी सरस्वती का आशीर्वाद लें.’

बसंत पंचमी 2025 (Photo Credits: File Image)

4- ‘हमारे चारों ओर पीले रंग के जीवंत रंगों के साथ, हमारे दिल खुशी से, हमारे दिमाग ज्ञान से, और हमारा जीवन समृद्धि से भर जाए.’

बसंत पंचमी 2025 (Photo Credits: File Image)

5- ‘तू स्वर की दाता है तू ही वर्णों की ज्ञाता, तुझमें ही नवाते शीष, हे शारदा मैया, दें अपना आशीष.’

बसंत पंचमी 2025 (Photo Credits: File Image)

बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर पूजा की तैयारी करें. सबसे पहले एक चौकी पर पीले वस्त्र बिछाएं, फिर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करें. मां को पीले चंदन की टीका लगाए, पीले फूल अर्पित करें. फिर मां को पीली हल्दी, पीली मिठाई और पीले फल अर्पित करें. पूजा के दौरान खुद भी पीले रंग के वस्त्र धारण करें. इसके साथ-साथ इस दिन पढ़ाई और ज्ञान से जुड़ी चीजों की भी पूजा करें, साथ ही मां को केसर वाली खीर का भोग लगाएं. इस दिन मां सरस्वती की पूजा के साथ पवित्र नदियों में स्नान करना भी काफी शुभ माना जाता है.