Ashadha Gupt Navratri 2024 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में मां दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के महापर्व नवरात्रि (Navratri) का विशेष महत्व होता है, क्योंकि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों और दस महाविद्याओं की उपासना की जाती है. हालांकि साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है, जिनमें से चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि को धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि दो नवरात्रियां गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri) कहलाती है. जो लोग तंत्र-मंत्र और सिद्धियों की कामना रखते हैं, उनके लिए गुप्त नवरात्रि काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. हिंदू पंचाग के अनुसार, आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से आषाढ़ शुक्ल नवमी तक मनाई जाती है, जो इस साल 6 जुलाई से 15 जुलाई तक मनाई जाएगी. गुप्त नवरात्रि में उपासक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के अलावा दस महाविद्याओं की उपासना करते हैं.
इस साल आषाढ़ गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन घोड़े पर हो रहा है, ऐसा माना जाता है कि जब मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं तो प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बनी रहती है. गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा करने से अभिष्ट सिद्धियों की प्राप्ति होती है. इस अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- दिव्य है आंखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
मां की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
2- मां भरती हैं झोली खाली,
मां अंबे वैष्णो वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा मिटाने वाली,
मां के सभी भक्तों को...
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
3- हे मां तुमसे विश्वास उठने ना देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..!
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
4- मां दुर्गा आएं आपके द्वार,
करके सोलह श्रृंगार
जीवन में आपके कभी न आए हार,
सुखी रहे हमेशा आपका परिवार.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
5- हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख, माता हमारे घर आ गई.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के अलावा इस दौरान 10 महाविद्याओं मां काली, तारा देवी, षोडषी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा का विधान भी है. गुप्त सिद्धियों की प्राप्ति के लिए गुप्त नवरात्रि को काफी शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि में एक निश्चित समय पर गुप्त रूप से देवी की उपासना करने से अभिष्ट सिद्धियों की प्राप्ति होती है और शत्रु, ग्रह बाधा के साथ सभी दुख दूर होते हैं.