Army Day Wishes 2020: हर साल 15 जनवरी को भारत में सेना दिवस (Army Day) मनाया जाता है. इस दिन को लोगों द्वारा युवा और बच्चों के लिए उचित प्रोत्साहन के साथ सेना दिवस मनाने के लिए उपयोग किया जाता है. सेना दिवस उन लोगों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने देश के करोड़ों लोगों को बचाने के लिए अपना सारा जीवन लगा दिया. सेना दिवस के दिन देश को सुरक्षित रखने वाले सैनिक के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और बॉर्डर पर रहकर किस तहर से वो बहुत सारी कठिनाइयां झेलकर दुश्मन से लड़ते हैं, इस बारे में जागरूकता फैलाई जाती है. इस दिन देश को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के ज्ञान को इकट्ठा करने, मूल्यवान विचारों और योजनाओं पर मंथन किया जाता है.
लेफ्टिनेंट जनरल कोडेंद्र मदप्पा करियप्पा (Kodendara Madappa Carriappa) जो सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ थे, उनके सम्मान में 15 जनवरी को भारत में सेना दिवस मनाया जाता है. राष्ट्रीय राजधानी और सेना कमान मुख्यालय (Army Command Headquarters) में हर साल धूम धाम से सेना दिवस मनाया जाता है. इस दिन कई परेड और सैन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिन लोग देश के शहीद जवानों का नमन किया जाता और सेना दिवस की बधाई दी जाती है. इस अवसर पर आप भी नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जां फिदा करना,
प्रभु हमको सिखा देना
आर्मी दिवस की शुभकामनाएं!
ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
आर्मी डे की शुभकामनाएं!
आज सलाम है उन वीरों को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चों का
देश के काम आता है.
आर्मी दिवस की शुभकामनाएं!
जिंदगी जब तुझको समझा,
मौत फिर क्या चीज है.
ऐ वतन तू ही बता,
तुझसे बड़ी क्या चीज है.
हैप्पी आर्मी डे!
लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
हैप्पी आर्मी डे
सेना दिवस समारोह में भारत सरकार युद्ध के समय में देश के लिए लड़ने वाली भारतीय सेना को कई प्रकार के पदक और पुरस्कार प्रदान करती है. सेना दिवस समारोह में कई देशों के बीच युद्ध से राष्ट्र को बचाने वाली सेना का सरकार प्रोत्साहन बढ़ाती है और उन्हें सलामी देती है.