Anant Chaturdashi 2022 Greetings in Hindi: एक तरह जहां भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) को भक्त विदाई देते हैं और इसी के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganesh Utasav) का समापन होता है तो वहीं दूसरी तरफ इस तिथि पर व्रत रखकर जगत के पालन हार भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के अनंत स्वरूप (Anant Swaroop) की पूजा भी की जाती है. इस दिन कलाई पर रक्षासूत्र भी बांधा जाता है. मान्यता है कि इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है, भक्तों के सभी पाप नष्ट होते हैं और मृत्यु के बाद उन्हें वैकुंठ धाम में स्थान मिलता है. आज यानी 9 सितंबर 2022 को भक्त गणपति बप्पा को विदाई देने के साथ-साथ भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि चतुर्मास होने की वजह से अनंत चतुर्दशी का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ ही हाथ में अनंत सूत्र बांधने की परंपरा है. माना जाता है कि 14 गांठों वाले अनंत सूत्र में श्रीहरि वास करते हैं. इसके अलावा सूत्र के 14 गांठों को 14 लोकों से जोड़कर भी देखा जाता है. इस अवसर पर आप श्रीहरि के इन ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप विशेज और जीआईएफ वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को बधाई भी दे सकते हैं.
1- विष्णु जिनका नाम है,
वैकुंठ जिनका धाम है,
ऐसे श्री भगवान को,
बारंबार प्रणाम है...
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

2- आपको और आपके परिवार को
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

3- ॐ श्री विष्णवे नम:

4- ॐ नमो नारायण नम:
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

5- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:
अनंत चतुर्दशी की शुभकामनाएं

बहरहाल, अनंत चतुर्दशी श्रीहरि के भक्तों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है. कहा जाता है कि इस दिन कलाई पर अनंत सूत्र बांधने से सभी बाधाएं दूर होती हैं, लेकिन इससे जुड़े नियम का पालन करना भी आवश्यक है. महिलाओं को अपनी बाईं हथेली तो पुरुषों को अपनी दाहिनी हथेली पर अनंत सूत्र बांधना चाहिए. इसके अलावा श्रीहरि के पूजन के दौरान उन्हें पीले वस्त्र, पीले फल-फूल, चंदन, तुलसी दल, धूप-दीप इत्यादि अर्पित करने चाहिए.













QuickLY