Amla Navami 2024 Messages in Hindi: हिंदू धर्म में कार्तिक मास का धार्मिक महत्व बताया जाता है, क्योंकि इस महीने दिवाली (Diwali), छठ पूजा (Chhath Puja), देव दिवाली (Dev Diwali) जैसे पर्व मनाए जाते हैं. वहीं दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी (Amla Navami) का पर्व मनाया जाता है, जिसे अक्षय नवमी (Akshay Navami) के तौर पर भी जाना जाता है. इस साल आंवला नवमी का त्योहार 10 नवंबर 2024 को मनाया जा रहा है. इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा कर परिवार के लिए आरोग्यता और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन किया गया तप, जप और दान व्यक्ति को सभी पापों से मुक्त करता है. इसके साथ ही सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान विष्णु और भगवान शिव का निवास होता है. शास्त्रों के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन किया गया पुण्य कभी समाप्त नहीं होता है, इसलिए इसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है.
आंवला नवमी यानी अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ के नीचे पूजा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही व्यक्ति को सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपने प्रियजनों संग शेयर करके उन्हें आंवला नवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
आंवला नवमी के दिन स्नानादि से निवृत्त होने के बाद आंवला वृक्ष के नीचे गंगाजल छिड़क कर पेड़ को जल अर्पित करें, फिर चारों ओर घी का दीपक जलाएं, पूजन कर फूल-माला अर्पित करें और आंवले के पेड़ की परिक्रमा करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इस दिन आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने से शरीर और मन दोनों शुद्ध होता है. इससे घर परिवार में खुशहाली और समृद्धि आती है और आंवले की वृक्ष के नीचे भोजन करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा इस दिन गरीबों, जरूरतमंदों को दान देने व भोजन कराने से घर में कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है.