होई अष्टमी इस साल 8 नवंबर 2020 को पड़ रही है. यह दिन दिवाली पूजा से लगभग आठ दिन पहले और करवा चौथ के चार दिन बाद मनाया जाता है. अहोई अष्टमी पर माताएं अपने बच्चों की भलाई के लिए सुबह से शाम तक निराजल उपवास रखती हैं. वे आकाश में तारे देखने के बाद व्रत का पारण करती हैं. हालांकि, कुछ महिलाएं चांद दिखने के बाद व्रत तोड़ती हैं. यह त्योहार अष्टमी तिथि को मनाया जाता है इसलिए इसे अहोई अष्टमी कहा जाता है. अहोई अष्टमी उत्तर भारत में प्रमुख रूप से मनाई जाती है. महिलाएं इस दिन माता अहोई या देवी अहोई की पूजा करती हैं.
इस दिन माताएं सुबह जल्दी स्नान करती हैं और अपने बच्चों की भलाई के लिए उपवास रखने का संकल्प लेती हैं. इस दिन पूजा करने के लिए सूर्यास्त का समय सबसे अच्छा माना जाता है. पूजा करते समय अहोई माता की कथा सुनी जाती है. अंत में अहोई अष्टमी की आरती की जाती है. इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने प्रियजनों को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज भेजकर दे सकते हैं.
अहोई का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाये खुशियां अपार
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई अष्टमी आप सब के जीवन में खुशी,
सुख, समृद्धि और प्रगति के द्वार खोले
अहोई अष्टमी की बधाई
मां अहोई का आशिर्वाद आप पर और
आपके परिवार पर बना हमेशा बना रहे
अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!
अहोई अष्टमी के पावन पर्व की आप सभी
को शुभकामनाएं!
अहोई मां की कृपा से फलता फूलता रहे
आपका पूरा परिवार!
अहोई अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह व्रत भी काफी कठोर माना जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस व्रत के फल से हर इच्छा पूरी हो जाती है. इस दिन मां पार्वती की पूजा की जाती है. मां अहोई आप सब अपनी कृपा बनाए रखें. हमारी ओर से आप सभी को अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं!