Viral Video: जंगल की दुनिया से आए दिन खतरनाक और दिल दहला देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जहां ताकतवर शिकारी जानवर अपने से कमजोर जानवरों का बेरहमी से शिकार करते हैं. बाघ, शेर, चीता और तेंदुए जैसे जानवरों से जंगल के दूसरे जानवर भी खौफ खाते हैं, क्योंकि ये अपने चंगुल में फंसे शिकार का काम तमाम करने के बाद ही दम लेते हैं, लेकिन कई बार एक ही प्रजाति के दो जानवरों के बीच भी किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है और वो भी एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो बाघिन (Tigress) एक-दूसरे के सामने आ जाती हैं और एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटकने लगती हैं. यह नजारा महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (Tadoba-Andhari Tiger Reserve in Maharashtra) से सामने आया है.
इस वीडियो को हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क के ranthambhorepark नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है. हालांकि वीडियो को सबसे पहले फरवरी महीने में महाराष्ट्र वन विभाग के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया था. वीडियो में दोनों बाघिनों एक दूसरे को बुरी तरह से आपस में लड़ते देख लोग हैरान हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: रेलवे ट्रैक क्रॉस करते हुए बाघिन को ट्रेन ने मारी टक्कर, तुमसर तिरोड़ा की घटना का वीडियो आया सामने
दो खूंखार बाघिनों के बीच हुई खूनी जंग
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघिन एक-दूसरे से जानी दुश्मन की तरह लड़ रही हैं. लड़ाई के दौरान दोनों एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटक रही हैं. इस नजारे को जंगल सफारी के दौरान बड़ी ही सावधानी से पर्यटकों द्वारा फिल्माया गया है. बता दें कि ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र का सबसे पुराना और सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान है, जो भारत के 47 प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व में से एक है. यह उद्यान चंद्रपुर जिले में स्थित है. यहां तेंदुए, स्लॉथ भालू, गौर, नीलगाय, सांभर, भौंकने वाले हिरण और चीतल जैसे कई जानवर अपने प्राकृतिक आवास में रहते हैं.