अक्सर देखा जाता है कि पुरुष अपने कपड़ों को चुनते वक्त काफी सतर्कता बरतते हैं. लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए वे अपने फैशन और स्टाइल को अप-टू-डेट रखते हैं पर आप यह जानकर थोड़े हैरान होंगे कि कपड़ों का रंग भी पुरुषों की पर्सनालिटी को एन्हांस करने में अहम किरदार निभाता है. एक साइकोलॉजिकल रिसर्च के मुताबिक इन 3 रंगों को पहनकर बेहद आकर्षक लगते हैं पुरुष:-
1. रेड
ऐसा कहा जाता है कि और रंगों के मुकाबले में लोग लाल रंग को लोग सबसे ज्यादा नोटिस करते हैं. खासतौर पर महिलाओं को यह रंग बहुत पसंद आता है. इसके अलावा लाल रंग स्टेटस और आत्मविश्वास का प्रतीक होता है इसलिए इस रंग के पहनने से पुरुष लड़कियों की नजर में जल्दी आते हैं.
2. ब्लैक
वैसे ऐसा माना जाता है कि काला रंग लड़कियों का सबसे पसंदीदा होता है इसलिए पहली डेट पर काले रंग के कपड़े पहनना पुरुषों के लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है.साथ ही इस रंग के कपड़े पहनने से पुरुष ज्यादा कॉन्फिडेंट और सैक्सी लगते हैं.
3. ब्लू
इन दोनों रंगों के अलावा नीला भी एक ऐसा रंग जो पुरुषों की स्मार्टनेस को बढ़ाता है. इस रंग के कपड़े पहनकर पुरुष क्लासी और इंटेलीजेंट लगते हैं.
इनके अलावा कुछ ऐसे भी रंग हैं जिन्हें लड़कियां नापसंद करती हैं. इन रंगों में ऑरेंज और ब्राउन जैसे कलर्स आते हैं.