क्या आपको भी आते हैं ऐसे बेसिर-पैर के सपनें? जानें स्वप्न शास्त्र इसे शुभ मानता है या अशुभ?
सपने देखना (Photo Credits: Pixabay)

सपने तो सपने होते हैं, आज कुछ दिखते हैं कल कुछ और दिख सकते हैं, कुछ सपने आपेक्षित हो सकते हैं, यानी जागृत अवस्था में आपकी मन-मस्तिष्क में उस तरह की बातें घुमड़ती रहती हैं, लेकिन कुछ सपने अनापेक्षित होते हैं, जो बातें फिलहाल आपके मस्तिष्क में नहीं होतीं, वे भी सपने में दिख जाती है. यहां हम कुछ ऐसे ही अनापेक्षित सपनों की बात करेंगे. आइये जानें स्वप्न शास्त्र की नजर में ऐसे सपनों का क्या आशय शुभ है या अशुभ!

सपने में खुद की या दूसरे की विदाई देखना

यदि आप सपने में खुद की विदाई होते देखते हैं अथवा किसी की विदाई समारोह में शामिल हैं तो यह आपके जीवन में आनेवाले किसी शुभता का संकेत ही हो सकता है, क्योंकि स्वप्न शास्त्र ने इसे बड़े पॉजिटिव संकेत में दर्शाया है. इस तरह के सपने दर्शाते हैं कि निकट भविष्य में आप व्यवसाय में कोई बड़ी हासिल करने वाले हैं, अथवा कोई बड़ा मुनाफा मिलनेवाला है, अगर आप नौकरी में हैं तो आपकी पद-प्रतिष्ठा में तेजी से उछाल आ सकती है. विदेश-गमन का अवसर भी आप प्राप्त कर सकते हैं.

सपने में खुद की शादी होते देखना

सपने में अगर आप खुद को अपनी ही शादी अथवा दूसरे की शादी में शामिल देखते हैं तो इसके संकेत शुभ एवं अशुभ दोनों हो सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप अविवाहित हैं. तो इस तरह के सपने इस बात के संकेत हो सकते हैं कि आप शीघ्र ही वैवाहिक बंधन में बंधनेवाले हैं. लेकिन अगर आप विवाहित हैं और अपनी ही शादी के सपने देखते हैं तो ऐसे सपने अशुभ फल देनेवाले साबित हो सकते हैं. यह आपके दांपत्य जीवन में खटास लाने, विवाद अथवा मनमुटाव के संकेत भी हो सकते हैं.

सपने में थप्पड़ मारना अथवा खुद को पिटते हुए देखना!

सपने में अगर आप किसी को थप्पड़ मारते देखते हैं तो इसका आशय यह हो सकता है कि आप निकट भविष्य में किसी बड़े विवाद अथवा षड़यंत्र में फंस सकते हैं. ऐसे में आपको हर फैसला सोच-समझ कर लेने की जरूरत है. लेकिन इसके विपरीत अगर आप सपने में किसी से थप्पड़ खाते अथवा पिटते हुए देखते हैं तो यह शुभता का संकेत हो सकता है. कहने का आशय यह कि अगर आप कोई योजना बना रहे हैं तो उसे शुरु कर दें, क्योंकि यह आपको बड़ी सफलता दिला सकती है.

सपने में बहता हुआ खून अथवा लाल रंग देखना

अगर आप सपने में किसी का खून बहते हुए देखते हैं अथवा लाल रंग की कोई वस्तु अथवा लाल रंग देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र में इसे शुभ संकेत बताया गया है, यानि ऐसे सपने देखने के बाद आप निकट भविष्य में धन का कोई बहुत बड़ा स्त्रोत पा सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति में भारी सुधार आ सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि आय अर्जित करने की किसी भी योजना में बिना विलंब शुरु करें. यह भी पढ़ें : Skin Care Tips In Cold 2021: शीत ऋतु में रूखी हो रही त्वचा को कोमल और स्निग्ध बनाने के लिए 7 अचूक टिप्स!

सपने में खाई का दिखना

वास्तविक जिंदगी में खाई को देखकर रोमांच पैदा होता है, अगर आप सपने में खाई देखते हैं तो इसका क्या आशय हो सकता है? अब स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में खाई का दिखना एक शुभ एवं सकारात्मक संकेत होता है. इसका आशय यह है निकट भविष्य में आपको बड़ी प्रसिद्धी के साथ माँ लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बरस सकती है. धन के साथ लोकप्रियता एवं मान-सम्मान की प्राप्ति किसी के लिए भी दुर्लभ होती है. आप किसी योजना को क्रियान्वित करने की सोच रहे हैं तो तत्काल उस पर काम-काज शुरु कर दीजिये. यह आपको लोकप्रियता के साथ-साथ ऐश्वर्य की भी प्राप्ति करायेगी.

सपने में किसी पराई स्त्री के साथ मैथुन करते देखना

सपने में किसी पराई स्त्री के साथ मैथुन करते हुए देखना हमारा स्वप्न शास्त्र शुभ संकेत मानता है. इसका आशय यह भी हो सकता है कि आपको शीघ्र ही रुका अथवा फंसा हुआ धन प्राप्त होने वाला है. अर्थ क्षेत्र से जुड़ा कोई मुकदमा आप जीत सकते हैं. इसलिए इस दिशा में भी एक्टिव बने रहिये.