Diwali 2018: दरिद्रता को दूर भगाने और आर्थिक समृद्धि पाने के लिए आज रात जरूर करें ये छोटे-छोटे उपाय
मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के पावन अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाकर उनके जीवन को सुख-समृद्धि और आर्थिक संपन्नता से भर देती हैं. दीपावली की यह रात उन लोगों के लिए विशेष मानी जाती है जो लोग अपने जीवन से दरिद्रता को दूर भगाकर आर्थिक समृद्धि पाने की अभिलाषा रखते हैं.
Diwali 2018: दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के पूजन का खास विधान है. अमावस्या की इस रात्रि को महानिशा भी कहते हैं, इसलिए कहा जाता है कि इस रात कुछ विशेष उपाय और टोटके आजमाने से माता लक्ष्मी की कृपा आसानी से प्राप्त की जा सकती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दिवाली के पावन अवसर पर धन की देवी लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाकर उनके जीवन को सुख-समृद्धि और आर्थिक संपन्नता से भर देती हैं. दीपावली की यह रात उन लोगों के लिए विशेष मानी जाती है जो लोग अपने जीवन से दरिद्रता को दूर भगाकर आर्थिक समृद्धि पाने की अभिलाषा रखते हैं.
अगर आप भी दरिद्रता से मुक्ति पाकर आर्थिक समृद्धि पाने की कामना करते हैं, तो दिवाली की रात ये आसान और छोटे-छोटे उपाय जरूर आजमाएं.
दरिद्रता दूर भगाने के लिए
अगर आप दरिद्रता से मुक्ति पाना चाहते हैं तो लक्ष्मी पूजन के दौरान पूजा स्थल पर सरसों के तेल का दीया जरूर जलाएं. दरअसल, अन्य दिनों में पूजा स्थल पर घी या तिल के तेल का दीया जलाना शुभ माना जाता है, लेकिन दीपावली की रात सरसों के तेल का दीया जलाने से दरिद्रता दूर भागती है और भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियों से भी मुक्ति मिलती है. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: दिवाली पर बन रहा है बहुत ही शुभ संयोग, लक्ष्मी पूजन के दौरान बरतेंगे ये सावधानियां तो होगा धन लाभ
आर्थिक संपन्नता के लिए
आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए दीपावली के दिन महालक्ष्मी की पूजा के वक्त उन्हें इत्र और केसर अर्पित करें. पूजन के बाद अगले दिन से हर रोज उसी केसर का तिलक माथे पर लगाकर और कपड़ों पर इत्र का छिड़क कर घर से बाहर निकलें.
गृहक्लेश दूर करने के लिए
गृहक्लेश दूर करने के लिए दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद एक डिब्बी में सिंदूर बिछाकर उसमें दो गोमती चक्र रख कर उसे किसी एकांत स्थान पर रख दें. इस बात का ध्यान रहे कि इस उपाय के बारे में घर के किसी भी सदस्य को पता न चले. इससे गृहक्लेश दूर होता है और घर में सुख-शांति आती है.
लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए
माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए दीपावली की रात में मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद 11 बजे से 1 बजे के बीच कमल गट्टे या स्फटिक की माला से मां लक्ष्मी के महामंत्र “ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:” मंत्र की 11 माला का जप अवश्य करें. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: कुंडली में स्थित 9 ग्रहों की पीड़ा को दूर करने के लिए दिवाली पर जलाएं ये खास दीये
समस्त इच्छाओं की पूर्ति के लिए
अगर आपके मन में कुछ पाने की अभिलाषा या इच्छा है तो इसकी पूर्ति के लिए दीपावली के दिन पांच पीपल के पत्तों को तोड़कर घर ले आएं और रात में महालक्ष्मी का पूजन करने के बाद उन पत्तों पर दूध से बनी कोई मिठाई रख कर उसे पीपल के पेड़ को अर्पित कर दें. इस दौरान मन ही मन अपनी मनोकामना को दोहराते रहें.
नौकरी, व्यवसाय में तरक्की के लिए
अगर आप अपनी नौकरी या व्यवसाय में तरक्की पाना चाहते हैं तो दीपावली की रात इसके लिए खास उपाय कर सकते हैं. इसके लिए दीपावली की रात कच्चा सूत लेकर उसे शुद्ध केसर से रंग लें. फिर भाई दूज पर माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए इस सूत को अपने व्यापारिक स्थल पर बांध दें. फायदा होगा.