Diwali 2018: कुंडली में स्थित 9 ग्रहों की पीड़ा को दूर करने के लिए दिवाली पर जलाएं ये खास दीये
नवग्रह (Photo Credits: Facebook)

Diwali 2018: उमंग और उत्साह से सराबोर पांच त्योहारों से सजा दिवाली का महापर्व हर किसी के लिए बेहद खास होता है. दीपों के इस महापर्व पर दीयों की रोशनी से अमावस्या की काली रात भी जगमगा उठती है. दीवाली की रोशनी व्यक्ति के जीवन से अंधकार को दूर करती है. दिवाली की रात माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने और आर्थिक परेशानियों से निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं. इसके अलावा इस रात कुछ खास उपाय करके कुंडली में स्थित नौ ग्रहों की पीड़ा को भी दूर किया जा सकता है.

अगर आपकी कुंडली में भी कोई ग्रह अशांत है या फिर आप ग्रहों की पीड़ा से परेशान है तो दिवाली की रात दीयों का उपाय करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं और ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पा सकते हैं. चलिए जानते हैं किस ग्रह को शांत करने के लिए किस तरह के दीये का उपाय करना चाहिए.

1- सूर्य

अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है या आपको अशुभ फल दे रहा है तो सूर्य ग्रह की पीड़ा को दूर करने के लिए दिवाली की रात आटे से दीया बनाकर, उसके चारों ओर मौली लपेटकर, उसमें घी डालकर दीप प्रज्जवलित करना चाहिए. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए तांबे का दीया जलाना भी शुभ माना जाता है.

2- चंद्र

अगर आपकी कुंडली में चंद्र अशुभ फल दे रहा है तो इसकी शुभता के लिए दिवाली की रात चांदी का दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि इससे चंद्र ग्रह बलिष्ठ होता है और व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: इस दिवाली बन रहा है बहुत ही शुभ संयोग, लक्ष्मी पूजन के दौरान बरतेंगे ये सावधानियां तो होगा धन लाभ

3- मंगल 

कुंडली में अगर मंगल ग्रह अशुभ फल दे रहा है तो इसके लिए दिवाली की रात चुकंदर को दीपक के आकार में काट कर उसमें देसी घी डालकर दीप प्रज्जवलित करना चाहिए. इसके अलावा मंगल ग्रह को मनाने के लिए आप तांबे का दीया भी जला सकते हैं.

4- बुध 

अगर आपकी कुंडली में बुध ग्रह अशुभ फल प्रदान कर रहा है तो इस ग्रह को मनाने के लिए दिवाली की रात मिट्टी के दीपक में गाय का देसी घी डालकर दीप जलाना चाहिए. दरअसल, बुध व्यवसाय का कारक है, ऐसे में अगर आपको व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है तो मिट्टी के दीयों को प्रज्जवलित करके दीपदान करना शुभ माना जाता है.

5- गुरु 

अगर गुरु आपकी कुंडली में स्थित होकर नकारात्मक फल दे रहा है तो उसके नकारात्मक प्रभाव को कम करने के लिए दिवाली की रात पीतल के दीये में घी डालकर उसे प्रज्जवलित करना चाहिए. अगर आप सोने का दीप जलाने में सक्षम हैं तो यह उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सकता है.

6- शुक्र 

कुंंडली में स्थित शुक्र ग्रह को मनाने के लिए दिवाली की रात चावल के आटे का दीया बनाकर, उसमें गाय का देसी घी डालकर प्रज्जवलित करना चाहिए. इसके अलावा नारियल के छिलके में गाय के घी से दीप जलाने से शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं. यह भी पढ़ें: Diwali 2018: जानें कब है धनतेरस, छोटी दिवाली, लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा और भाई दूज ?

 7- शनि 

शनि ग्रह को न्यायाधीश कहा जाता है जो व्यक्ति को कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. अगर शनि देव आपसे रुष्ट हैं तो उन्हें मनाने के लिए दिवाली की रात लोहे से बने दीये में सरसों का तेल डालकर प्रज्जवलित करना चाहिए. ऐसा ही एक दीपक पीपल के पेड़ के नीचे भी रखना चाहिए.

8- राहु

अगर कुंडली में राहु ग्रह आपको नकारात्मक फल दे रहा  है तो इससे बचने के लिए लोहे के दीपक में सरसों का तेल डालकर दीप जलाने से राहु ग्रह शांत होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.

9- केतु

अगर आपकी कुंडली में केतु ग्रह नाराज और अशांत बैठे हैं तो उन्हें मनाने के लिए दिवाली की रात मिश्रित धातु से बने दीये में शुद्ध घी डालकर दीप प्रज्जवलित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से केतु ग्रह शांत होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.