Coronavirus: संक्रमित होने के कितने दिन बाद दिखते हैं लक्षण, कितने दिन तक शरीर में रहता है वायरस - यहां जानें
कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

Coronavirus:  दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. भारत में अभी तक 169 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई है. लोगों के मन में इस समय कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. जैसे कि इस बीमारी से बचने के लिए वो कैसे तैयारी कर सकते हैं, या फिर ये बीमारी हो जाने के बाद क्या होता है या इस बीमारी का संक्रमण कितने दिन तक रहते हैं. कुछ मरीजों में बीमारी के लक्षण खतरनाक रहे हैं, लेकिन कुछ में बहुत हल्के लक्षण पाए गए हैं. Chinese Center for Disease Control and Prevention के अध्ययन के मुताबिक, चीन में हुए सारे मामलों में 81 प्रतिशत मामलों में लक्षण ज्यादा खतरनाक नहीं रहे हैं. फिर भी आप जान लीजिए कि यह वायरस कितने दिनों तक आपके शरीर में रहता है ?

नोवल कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण क्या हैं ?

बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या- ये कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण हैं. हालांकि COVID-19 के गंभीर केस में व्यक्ति को कमजोरी, सुस्ती और लंबे समय तक बुखार हो सकता है. हालांकि कुछ मामलों में लोगों में इनमें से कोई लक्षण नहीं दिखेंगे, लेकिन फिर भी उनका टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आ सकता है. अगर आपको इनमें से कोई लक्षण आपके शरीर में दिख रहा है और आप कहीं की यात्रा कर के आए हैं तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Scare: इस ब्लड ग्रुप वालों को है कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा खतरा, इन्हें थोड़ी राहत

इंफेक्शन होने के कितने दिन बाद लक्षण दिख सकते हैं ?

अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं तो आपको 2-14 दिन के बीच लक्षण दिखने लगेंगे. COVID-19 के लक्षण सामान्य तौर पर संक्रमित होने के 5 दिन बाद दिखने लगते हैं. अगर आपको निगरानी में रखा गया है तो 14 दिनों तक आपकी जांच की जाएगी.

नोवल कोरोना वायरस कितने दिन तक शरीर में रहता है ?

कोरोना वायरस के वो मरीज, जिनमें सिर्फ बुखार और हल्की सर्दी-जुकाम के लक्षण हैं, वो 10-14 दिन में ठीक हो सकते हैं, लेकिन अगर वायरस मरीज के फेफड़ों तक चला गया है तो उसे न्यूमोनिया हो जाएगा और लंबे समय तक यह बीमारी चल सकती है.

यह भी पढ़ें:  कोरोना वायरस का प्रकोपः ये दो ग्रह दिला सकते हैं COVID-19 महामारी से मुक्ति, जानें क्या कहती है भारत की कुंडली?

अब सवाल आता है कि अगर किसी को कोरोना वायरस हुआ है और इलाज के बाद वह ठीक हो गया है तो कितने दिन तक वह संक्रामक रहेगा. यानि ठीक होने के कितने दिन बाद उससे दूसरों को संक्रमण नहीं होगा. आपको बता दें कि आपके लक्षण खत्म हो जाने चाहिए, आपके शरीर का तापमान सामान्य हो जाना चाहिए और आपके चार COVID 19 के टेस्ट पूरे हो जाने चाहिए ये जानने के लिए आप अब पूरी तरह से कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं. डॉक्टर गले और नाक से स्वैब लेकर टेस्ट करते हैं और 24 घंटे बाद फिर इस टेस्ट को दोहराते हैं. इसके बाद ही मरीज को कोरोना मुक्त घोषित किया जाता है.

नोवल कोरोना वायरस के चपेट में आने के बाद आप 14 दिनों तक संक्रामक रहते हैं. इतने दिन आपको दूसरों से दूरी बनाए रखनी चाहिए, नहीं तो दूसरों को आप से संक्रमण हो सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं.