Contraceptive Pills For Men: जल्द ही Condom को पुरुष कहेंगे बाय-बाय, शोधकर्ता हुए कामयाब तो गर्भ रोकने का नया तरीका आएगा सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Contraceptive Pills For Men: आमतौर पर अनचाही प्रेग्नेंसी (Unwanted Pregnancy) को रोकने के लिए महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) का इस्तेमाल करती हैं, जबकि पुरुष कंडोम (Condom) का उपयोग करते हैं, ताकि उनकी महिला पार्टनर अनचाहे गर्भ से बच सकें. हालांकि अब जल्द ही पुरुष कंडोम को बाय-बाय कहते हुए महिलाओं की तरह गर्भनिरोध गोलियों (Birth Control Pills) का इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर शोधकर्ताओं को इसमें कामयाबी मिलती है तो गर्भ रोकने के लिए पुरुषों की खातिर यह नया तरीका जल्द ही सामने आ सकेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, शोधकर्ता (Researchers) पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोली (Birth Control Pills For Men) तैयार करने की दिशा में एक कदम और करीब पहुंच गए हैं. .

अभी विशेष रूप से पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक के तौर पर कंडोम उपलब्ध है, जिनकी विफलदा दर अपेक्षाकृत अधिक है. इसके अलावा पुरुष नसबंदी एक शल्य प्रक्रिया है, जिससे अधिकांश पुरुष बचने की कोशिश करते हैं. ऐसे में पुरुषों के लिए एक विश्वसनीय, प्रतिवर्ती और उपयोग करने में आसान विकल्प की आवश्यकता है. यह भी पढ़ें: Male Contraceptive Pills: पुरुष गर्भनिरोधक गोलियों पर नए खुलासे

अब एनवाईयू के शोधकर्ताओं ने पुरुषों के लिए दो प्रयोगात्मक गर्भनिरोधक गोलियों के फेस वन का क्लिनिकल ट्रायल किया है, जो शुक्राणु पैदा करने के लिए आवश्यक हार्मोन को दबाते हैं. उन्होंने पाया कि दोनों फॉर्मूलेशन सुरक्षित और अच्छी तरह से सहनशील थे, जिनका कोई महत्वपूर्ण दुष्प्रभाव नहीं था.

बहरहाल, अब यह देखने के लिए दवाओं का और परीक्षण किया जाएगा कि क्या वे शुक्राणु उत्पादन (Sperm Production) को प्रभावी ढंग से दबा सकते हैं. अगर शोधकर्ता इसमें कामयाब होते हैं तो जल्द ही पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक का एक नया तरीका सामने आएगा.