Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022: संभाजी महाराज के राज्याभिषेक दिन पर ये HD Images भेजकर छत्रपति की वीरता को करें नमन
Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022: छत्रपति संभाजी महाराज का राज्याभिषेक समारोह 16 जनवरी 1681 को हुआ था. आज शंभूराज का राज्याभिषेक मनाया जा रहा है. शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की मृत्यु के बाद, मराठा साम्राज्य की सारी जिम्मेदारी उनके पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) पर आ गई. इसलिए शंभूराज अपनी प्रजा की देख भाल के लिए  अपना राज्याभिषेक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आस्वस्थ किया था कि शिवाजी महाराज शिवराय के समय की व्यवस्था जारी रहेगी. यह भी पढ़ें: Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din: आज ही के दिन हुआ था छत्रपती संभाजी महाराज का राज्याभिषेक! जिनके शौर्य का प्रशंसक था उनका हत्यारा औरंगजेब

संभाजी महाराज ने बचपन से ही जिजाऊ और शिवाजी महाराज के मार्गदर्शन में राजनीति की शिक्षा ली. शिवाजी के सुझाव पर, संभाजी महाराज ने पन्हाला से शासन करना शुरू कर दिया. संभाजी महाराज का जन्म 14 मई 1657 पुरंदर के किले में हुआ था. एक राजकुमार के रूप में, उन्होंने कम उम्र से ही युद्ध और राजनीतिक पैंतरेबाज़ी के गुण सीखना शुरू कर दिया था. इस साल संभाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के अवसर पर Messages,  Whatsapp Status, Facebook Post कर उनकी बहादुरी को सलाम करें.


Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

Chhatrapati Sambhaji Maharaj Rajyabhishek Din Wishes 2022 (Photo Credits: File Image)

छत्रपति संभाजी राजे (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का जन्म शिवाजी की दूसरी पत्नी सई बाई के गर्भ से हुआ था. संभाजी महाराज जब मात्र दो साल के थे, तब उनकी माँ की मृत्यु हो गयी. उनकी परवरिश उनकी दादी जीजाबाई ने की. माना जाता है कि संभाजी राजे में बहादुरी शौर्यता के बीज दादी जीजाबाई ने ही बोये थे. हमारी ओर से आप सभी को संभाजी महाराज के राज्याभिषेक दिन की बधाई!