Chhath Puja 2019 Wishes & Images: महापर्व छठ के शुभ अवसर पर हिंदी में WhatsApp, Facebook Messages और Greetings भेजकर अपनों को दें शुभकामनाएं
छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

Chhath Puja Wishes & HD Photos: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में दिवाली (Diwali 2019) के ठीक छह दिन बाद छठ (Chhath) माता का महापर्व मनाया जाएगा. चार दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार इस साल 31 अक्टूबर को शुरू होकर 3 नवंबर को सूर्य अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. ऐसी मान्यता है कि छठ पर पूजा करने से सुनी गोद भर जाती है. साथ ही छठ व्रतियों की सुख, शांति, आरोग्य जैसी समस्त कामनाओं की पूर्ति होती है.

सूर्य देव की उपासना वाले इस पर्व की धूम देश के प्रमुख शहरों में देखी जा सकती है. श्रद्धालुओं ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, वहीं प्रशासन ने भी बेहतर व्यवस्था के लिए कमर कस ली है. छठ व्रतियों के लिए गंगा नदी समेत सभी बड़े तटों पर खास इंतजाम किए गए है.

इस महापर्व के मौके पर आप अपने प्रियजनों को हिंदी में लिखे इन प्यारे वॉट्सऐप और फेसबुक संदेशों, ग्रीटिंग्स और इमेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

छठ पूजा बधाई संदेश-

  • मंदिर की घंटी, आरती की थाली,

    नदी के किनारे सूरज की लाली,

    जिंदगी में आए खुशियों की बहार,

    आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

  • छठ पूजा आए बनकर उजाला,

    खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,

    हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

    यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

    छठी मैया की जय...

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

  • रथ पर होकर सवार,

    सूर्य देव आएं आपके द्वार,

    सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,

    छठ पर्व की बधाई करें स्वीकार.

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

  • सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,

    जो न कभी रूके और न करे देर,

    ऐसे हैं ग्रहों के राजा सूर्य देव,

    आओ मिलकर करें छठ पर उनकी पूजा.

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

  • छठ पूजा के महापर्व पर,

    छठी मैया की जय हो,

    धन और समृद्धि से भरा रहे घर,

    हर कार्य में आपकी विजय हो.

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

  • गेंहू के ठेकुए, चावल के लड्डू,

    खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू,

    छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी.

    इस पावन पर्व पर बांटे घर-घर लड्डू.

    जय छठी मैया...

    छठ पूजा की शुभकामनाएं

छठ पूजा की शुभकामनाएं (File Photo)

मुख्य तौर पर छठ पूजा बिहार का पर्व माना जाता है. इस पर्व में स्वच्छता और शुद्घता का विशेष ख्याल रखा जाता है और इस दौरान गीतों का खासा महत्व होता है. छठ पर्व के दौरान घरों से लेकर घाटों तक पारंपरिक कर्णप्रिय छठ गीत गूंजते रहते हैं.