Chaitra Navratri 2025: वैष्णो देवी की अटका आरती होती है खास, कैसे करें बुकिंग? जानिए पूरी प्रक्रिया
(Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 30 मार्च : आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है और माता वैष्णो देवी मंदिर सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है. यहां हर साल लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं. यहां होने वाली अटका आरती एक बेहद खास अनुष्ठान है, जिसे देखने और उसमें शामिल होने की इच्छा हर भक्त की होती है, लेकिन अटका आरती में शामिल होने के लिए पहले से ऑनलाइन बुकिंग कराना आवश्यक है. अगर आप भी माता वैष्णो देवी की अटका आरती में शामिल होना चाहते हैं, तो यहां हम आपको इसकी पूरी बुकिंग प्रक्रिया और इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देंगे.

अटका आरती माता वैष्णो देवी के दरबार में होने वाली विशेष पूजा है, जो दिन में दो बार—सुबह और शाम को आयोजित की जाती है. इस आरती के दौरान मंदिर परिसर को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है और केवल आरती बुकिंग कराने वाले श्रद्धालुओं को ही इसमें शामिल होने का अवसर मिलता है. आरती के दौरान वैदिक मंत्रों, भजनों और शंख-घंटियों की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण भक्तिमय हो जाता है. मान्यता है कि इस आरती में शामिल होने से माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. वैष्णो देवी अटका आरती में शामिल होने के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कराई जाती है. बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है. यह भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2025 Greetings: हैप्पी चैत्र नवरात्रि! शेयर करें मां दुर्गा के ये मनमोहक WhatsApp Status, GIF Images, HD Wallpapers और Photo SMS

सबसे पहले आप श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटमांवैष्णोदेवीडॉटओआरजी पर जाएं. यहां अपना अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें. अगर आपका पहले से अकाउंट है, तो यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें. अगर नया अकाउंट बनाना है, तो रजिस्ट्रेशन करें और अपनी डिटेल्स भरें. इसके बाद अटका आरती बुकिंग सेक्शन पर जाएं, फिर वेबसाइट के ऑनलाइन सर्विसेज सेक्शन में जाएं. यहां अटका आरती बुकिंग के विकल्प पर क्लिक करें.

इसके बाद आप आरती की तारीख चुनें. आपके सामने एक कैलेंडर खुलेगा, जिसमें उपलब्ध तारीखें दिखाई देंगी. अपनी सुविधानुसार मनचाही तारीख का चयन करें. फिर श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज करें. एक बार बुकिंग करने पर अधिकतम चार श्रद्धालुओं को शामिल किया जा सकता है. अपनी और अपने साथ जाने वाले श्रद्धालुओं की व्यक्तिगत जानकारी (नाम, उम्र, आईडी प्रूफ) दर्ज करें. इसके बाद पेमेंट करना होगा. पेमेंट सफल होने के बाद, आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर बुकिंग कंफर्मेशन और एक ई-रसीद प्राप्त होगी. इस ई-रसीद को यात्रा के दौरान साथ रखना जरूरी है.

आपको बता दें कि अटका आरती बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होती है, इसलिए जल्दी बुकिंग कराना जरूरी है. श्रद्धालुओं को समय से 1-2 घंटे पहले मंदिर परिसर में पहुंचना अनिवार्य होता है. मोबाइल फोन, कैमरा, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मंदिर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होती. सुविधा के लिए यात्रा से पहले श्राइन बोर्ड की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर लें.