Vishwakarma Puja Quotes 2024: ब्रह्माण्ड के प्रथम इंजीनियर भगवान विश्वकर्मा जयंती पर ये कोट्स भेजकर पर्व को सेलिब्रेट करें!
Credit -(Latestly.Com )

Vishwakarma Puja Quotes 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. सनातन धर्म में विश्वकर्मा जयंती का विशेष महत्व है. यह दिन ब्रह्माण्ड के दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है. इस दिवस विशेष पर लोग अपने वाहन, मशीन, औजार, कल-पुर्जे एवं दुकान की विशिष्ठ पूजा-अर्चना करते हैं.

इसलिए उन्हें विश्व का प्रथम इंजिनियर भी कहा जाता है. मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा का जन्म अन्य बहुमूल्य वस्तुओं के साथ समुद्र मंथन के समय हुआ था, इस कारण से भगवान विश्वकर्मा की पूजा सभी शिल्पकारों, वास्तुकारों और कार्यालय कर्मचारियों द्वारा की जाती है, तथा भगवान विश्वकर्मा की उनके कार्यों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं. इस अवसर पर भक्तगण अपने मित्रों एवं परिवार के सदस्यों को उद्गार भेजकर शुभकामनाएं और प्रेरणा देना चाहते हैं, जिससे कार्यस्थल पर उत्साह और सकारात्मकता बनी रहे. कुछ ऐसे ही प्रभावशाली कोट्स (उद्धरण) यहां प्रस्तुत है. ये भी पढ़े :Vishwakarma Puja 2024 Wishes, Greetings and Images: विश्वकर्मा पूजा के पवन पर्व पर अपनों को भेजे यह बधाई सन्देश

विश्वकर्मा पूजा पर प्रभावशाली कोट्स

* देवताओं के वास्तुकार और सभी कौशलों के देवता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. आपको और आपके प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

Credit -(Latestly.Com )

* आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता और वृद्धि का आशीर्वाद मिले। आपको विश्वकर्मा पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Credit -(Latestly.Com )

* भगवान विश्वकर्मा आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें और आप अपने सभी प्रयासों में सफल हों। आपको और आपके घर के सभी लोगों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएँ।

Credit -(Latestly.Com)

* देवताओं के वास्तुकार आप और आपके परिवार पर अपने सर्वोत्तम आशीर्वादों की वर्षा करें। आपको और आपके परिवार को विश्वकर्मा पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Credit-(Latestly.Com )

* आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता और वृद्धि का आशीर्वाद मिले. आपको विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं.

Credit -(Latestly.Com )

* आपको अपने सपनों का सुंदर घर मिले और आप अपने सभी प्रयासों में सफल हों. अपने प्रियजनों के साथ शुभ विश्वकर्मा पूजा मनाएं.

Credit -(Latestly.Com )

* भगवान विश्वकर्मा की दिव्य ऊर्जा आपके काम को सटीकता, रचनात्मकता और चिरस्थायी सफलता से भर दे.

Credit -(Latestly.Com )

* भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से आपका व्यवसाय बढ़े.

Credit -(Latestly.Com )

 

* आपकी कुशलता और प्रतिभाएं गर्व और सफलता का स्रोत बनी रहें.

Credit -(Latestly.Com )

* आपकी शिल्प कौशल एक प्रकाशस्तंभ की तरह चमकती रहे, जो आपको सफलता और समृद्धि की ओर ले जाए.

Credit -(Latestly.Com )