Best Luxury Trains In India: भारत की 5 आलीशान ट्रेनें, जिसके आगे फेल हैं, फाइव स्टार होटल की शान! किराया इतना कि कर लें विदेश भ्रमण!
Best Luxury Trains In India (Photo: File Photo)

पर्यटन के दृष्टिकोण से भारत बेहद समृद्धशाली देश माना जाता है, प्रतिदिन दुनिया भर से लाखों पर्यटक यहां आते हैं, वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे भी बड़ी भूमिका निभा रही है. वर्तमान में देश में कई लग्जरी ट्रेनें दौड़ रही हैं, जिससे सफर करना एक अलहदा अनुभव माना जायेगा. यद्यपि इन ट्रेनों में सफर करना इतना महंगा है, कि इतनी कीमत में विदेश ट्रिप करके वापस आया जा सकता है. इन ट्रेनों की खूबी यह है कि देशी-विदेशी पर्यटक देश के यादगार धरोहरों का दर्शन का लाभ तो उठाते ही हैं, साथ ही इन ट्रेनों में सफर करके खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. यहां हम देश में चल रही 5 ऐसी लग्जरियस ट्रेनों के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

1- महाराजा एक्सप्रेस

भारतीय लग्जरी ट्रेनों में सर्वश्रेष्ठ ट्रेन है महाराजा एक्सप्रेस. यह दुनिया की सबसे शानदार पांच ट्रेनों में एक है. इसकी शुरुआत 2010 में हुई थी. यह देश के सबसे रोमांचक जगहों से गुजरती हुई महाराजा एक्सप्रेस आपको भारत की संस्कृति और विरासत से अवगत कराती है. यहां आतिथ्य सत्कार हेतु खूबसूरत बार, भव्य सुइट्स, प्रोफेशनल खानसामे किसी भी अतिथि का दिल जीत लेगा. इसकी भव्यता और सुविधाओं को देखते हुए साल 2012, 2013 और 2014 में 'विश्व की अग्रणी लग्जरी ट्रेन' चुना गया. महाराजा एक्सप्रेस इन रूटों पर चलती है यह भी पढ़ें :

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन रूट

हेरिटेज ऑफ़ इंडिया यात्राः मुंबई सीएसटी से उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथंबोर, आगरा और दिल्ली (किराया 4,58, 280 रूपये)

ट्रेजस ऑफ़ इंडिया यात्राः दिल्ली, आगरा, रणथम्बोर, जयपुर पुनः दिल्ली (2,57,950 रुपये)

जेम्स ऑफ़ इंडिया यात्राः दिल्ली, आगरा, रणथम्बोर और जयपुर (किराया 2,57,950 रूपये)

इंडियन पैनोरमा यात्राः दिल्ली, जयपुर, सवाई माधोपुर, आगरा, ग्वालियर, खजुराहो, वाराणसी, लखनऊ से दिल्ली. (किराया, 4,00,660 रुपये)

इंडियन स्प्लेंडर यात्राः इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली, आगरा, रणथंबोर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, बालासिनोर एवं मुंबई में समाप्त होती है. (4,00,660 रूपये)

2- पैलेस ऑन व्हील्स

महाराजा एक्सप्रेस के बाद देश की दूसरी लग्जरियस ट्रेन है पैलेस ऑन व्हील्स. यह ट्रेन 1982 में शुरू हुई थी, 2009 में नवीनीकृत करके उसे दोबारा लॉन्च किया गया. इस शाही रेल में राजस्थान की हेरिटेज और सांस्कृतिक परम्परा को देखकर देश-विदेश के पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं. ट्रेन में आधुनिक साज-सज्जा और सभी पर्यटक सुख-सुविधाओं का समावेश किया गया है. इस ट्रेन में शानदार केबिन, भारतीय चित्रकला को दर्शाते वॉलपेपर, स्टॉक बार, शानदार आतिथ्य, एवं हस्तशिल्प के कलात्मक उपयोग से सुसज्जित पहियों पर एक महल का अहसास कराती है. इसे दुनिया की चौथी सबसे शानदार ट्रेन माना जाता है. राजस्थान यात्रा के लिए सबसे बेहतरीन ट्रेन है.

पैलेस ऑन व्हील्स के रूटः (दिल्ली-जयपुर-सवाई माधोपुर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर-जैसलमेर-जोधपुर-भरतपुर-आगरा-दिल्ली) इन शहरों के पर्यटन स्थलों की सैर कराती है.

इसका किरायाः विदेशी यात्रियों के लिए US$3500 + 4.5 प्रश सेवा कर, भारतीय यात्रियों के लिए: रूपये 2,10,000 + 4.5% सेवा कर

3- द डेक्कन ओडिसी

द डेक्कन ओडिसी पहियों पर भागता 5-स्टार होटल सरीखा है, जो देश के प्रमुख आकर्षक स्थलों का भ्रमण कराता है. इस ट्रेन में यात्रियों के लिए रॉयल ट्रीटमेंट, महल जैसा इंटीरियर, सैकड़ों किस्म के व्यंजन, लाउंज, कॉन्फ़्रेंस कार, ऑनबोर्ड स्पा जैसी सुविधाएं किसी का भी मन मोह लेगी. इस ट्रेन का देश में वही स्थान है, जो साउथ अफ्रीका में ब्लू ट्रेन और युरोप में ओरिएंट एक्सप्रेस का है.

द डेक्कन ओडिसी का रूटः मुंबई से रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अजंता-एलोरा फिर मुंबई लौटती है.

इसका किरायाः अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए: US$5,810 + 4.5% सेवा कर, भारतीय यात्रियों के लिए: INR 3,71,900 + 4.5% सेवा कर

4. स्वर्ण रथ (Golden Chariot)

गोल्डन चैरियट भारत की शानदार लग्जरी ट्रेनों में एक है, जो दक्षिण भारत के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक ले जाती है. साल 2008 में लॉन्च किया गया स्वर्ण रथ अपने शानदार आतिथ्य के लिए जाना जाता है. ट्रेन में शाही आंतरिक सज्जा वाले एसी कक्ष, बार, विभिन्न प्रकार के व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां, एक मिनी जिम, आयुर्वेद स्पा और अन्य 5 स्टार सुविधाएं इस लग्जरी ट्रेन मे है. 2013 में इसे 'एशिया की अग्रणी लग्जरी ट्रेन' के रूप में सम्मानित किया जा चुका है.

स्वर्ण रथ के रूटः बैंगलोर, काबिनी, मैसूर, हसन, हम्पी, बादामी, गोवा, बेंगलुरु

इसका किरायाः अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए: US$8,260 + 4.5% सेवा कर, भारतीय यात्रियों के लिए: INR 3,08,000 + 4.5% सेवा कर

5. रॉयल ओरिएंट ट्रेन

राजस्थान और गुजरात के विशेष क्षेत्रों को कवर करने वाली रॉयल ओरिएंट ट्रेन भारत के सबसे लग्जरियस ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन में महलनुमा शैली के आरामदायक केबिन, प्रशिक्षित आतिथ्य सत्कार करने वाले शेफ, वॉटरिंग होल बार के साथ बहु-व्यंजनों से युक्त रेस्तरां, शाही स्नानघर, पुस्तकालय और लगभग सभी सुविधाएं जो 5 फाइव स्टार होटल में सुलभ है.

रॉयल ओरिएंट के रूट: दिल्ली-चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जूनागढ़, वेरावल, सासन गिर, भीलवाड़ा.पालिताना, सरखेज, अहमदाबाद, जयपुर, दिल्ली. इन स्टेशनों के सभी पर्यटन स्थलों की सैर कराती है.

इसका किरायाः अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए: US$200 + 4.5% सेवा कर, भारतीय यात्रियों के लिए: INR 7,480 + 4.5% सेवा कर