Bank Holidays in June 2023: जून में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद! 2000 के नोट बदलवाने वाले देखें बैंक-बंदी की सूची!
आरबीआई की सूचना के अनुसार जून 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. चूंकि इन दिनों अधिकांश लोग अपने पास रखे दो हजार के नोट बदलवाने की कोशिशों में होंगे, ऐसे में उनके लिए बैंकों बंदी की पूरी सूची को जानना अत्यंत आवश्यक है.
आरबीआई की सूचना के अनुसार जून 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. चूंकि इन दिनों अधिकांश लोग अपने पास रखे दो हजार के नोट बदलवाने की कोशिशों में होंगे, ऐसे में उनके लिए बैंकों बंदी की पूरी सूची को जानना अत्यंत आवश्यक है. कोरोना काल से ही लेन-देन के अधिकांश कार्य ऑनलाइन निपटा रहे हैं, इसलिए बैंकों के कम चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन पिछले दिनों आरबीआई द्वार दो हजार के नोटों की बंदी की सूचना लोगों को मिली है, लोग अपने-अपने बैंकों के चक्कर लगाने शुरू कर दिये हैं. यह भी पढ़ें: National Brother's Day 2023 HD Images: नेशनल ब्रदर्स डे पर ये WhatsApp Messages, GIF Greetings और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं
दो हजार के नोट बदलवाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 30 सितंबर 2023 तक का वक्त दिया है. अगर आपके पास भी दो हजार के नोट हैं, और उसे बदलना चाहते हैं तो जून माह में बैंक अवकाश की यह सूची आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि आप भी नहीं चाहेंगे कि आप अपना कीमती समय निकालकर बैंक जाएं और बैंक पर ताला दिखे.
गौरतलब है कि इस माह अलग-अलग जोन में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें छः दिन का अवकाश चार रविवार और दो शनिवार (पहला और चौथा) शामिल है. इसके अलावा माह के चौथे सप्ताह में भी एक लंबा सप्ताहांत भी पड़ रहा है, यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है, ताकि आप नोट बदलवाने का काम पहले तीन सप्ताह में निपटा लें. फिलहाल आइये देखें मई माह के बैंक अवकाश पर एक नजर..
जून माह में बैंकों में अवकाश की पूरी सूची
02 जून 2023- शुक्रवारः तेलंगाना स्थापना दिवस, इस अवसर पर तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
04 जून 2023- रविवारः साप्ताहिक अवकाश के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे.
10 जून 2023- शनिवारः दूसरे शनिवार के कारण सम्पूर्ण भारत में बैंक बंद होंगे.
11 जून 2023- रविवारः रविवार के कारण समस्त बैंक बंद रहेंगे.
14 जून 2023- बुधवारः पाहिली राजा इस उत्सव के उपलक्ष्य में उड़ीसा में बैंक बंद रहेंगे.
15 जून 2023- गुरुवारः राजा संक्रांति और वाईएमए डे के अवसर पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
18 जून 2023- रविवारः रविवार के समस्त बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
20 जून 2023- मंगलवारः रथ यात्रा के उपलक्ष्य में मणिपुर और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
24 जून 2023- शनिवारः चौथे शनिवार के कारण देश के समस्त बैंकों में अवकाश रहेगा.
25 जून 2023- रविवारः रविवार का साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे.
26 जून 2023- सोमवारः खर्ची पूजा के उपलक्ष्य में केवल त्रिपुरा के बैंकों में अवकाश रहेगा.
29 जून, 2023- गुरुवारः बकरी ईद के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून, 2023- शुक्रवारः रीमा ईद उल अजहा के कारण मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.