सेक्स एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बात करने से सांसें ऊपर नीचे होने लगती है. सेक्स के बारे में सोचकर ही लोगों के मन में लड्डू फूटने लगते हैं. जब बात आती है सुहागरात की तो नए जोड़ों के एक्साईटमेंट का ठिकाना ही नहीं रहता है. अपनी सुहागरात के लिए दूल्हा दुल्हन पहले से ही बहुत कुछ सोचकर रखते हैं. लेकिन होता बिलकुल उल्टा है. शादी की पहली रात दूल्हा- दूल्हन की सारी भावनाओं पर पानी फिर जाते हैं, क्योंकि भारतीय समाज में शादी से एक हफ्ते पहले ही रीति रिवाज शुरू हो जाते हैं और शादी होने के बाद तक ये रीती-रिवाज चलते रहते हैं.
फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अक्सर दिखाया जाता है कि शादी की रात दुल्हन कमरे में दूल्हे का बेसब्री से इंतजार करती है या फिर पति के लिए गरम दूध ले आती है. असल जिंदगी में ऐसा बहुत कम होता है. क्योंकि शादी के थकाऊ फंक्शन्स के बाद दूल्हा-दुल्हन थक कर चूर हो जाते हैं. भारतीय समाज में शादी के बाद सुहागरात की रात दूल्हा-दुल्हन के साथ ज्यादातर क्या होता है आइए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें; क्या आप सेक्स लाइफ से सैटिस्फाइड नहीं हैं, चरम सुख के लिए अपनाएं ये सेक्स ट्रिक्स
गहरी नींद में सो जाते हैं: भारतीय शादियां थकाऊ और परम्पराओं से भरी होती है. शादी की रात सुहागरात मनाना तो दूर की बात है दूल्हा दुल्हन बिस्तर पर बैठते ही शादी के जोड़े और गहनों से लदे हुए ही सो जाते हैं. फिल्मों में जैसी सुहागरात दिखाई जाती है, असल जिंदगी में ऐसा बिलकुल नहीं होता है.
हनीमून की तैयारीः अगर शादी के अगले ही दिन दूल्हा-दुल्हन को हनीमून पर जाना है तो वे उसके लिए पैकिंग करने में सारी रात बिता देते हैं.
शादी के तोहफे खोलनाः शादी की पहली रात मेहमानों के दिए गए गिफ्ट्स को खोल कर देखते हैं, यह सुनने में बड़ा रोमांचक लगता है लेकिन जब वे गिफ्ट्स को खोलते हैं तो सारी उत्तेजना खत्म हो जाती है.
दिल खोल कर बातें करनाः शादी की पहली रात दूल्हा-दुल्हन दोनों एक दूसरे से दिल खोल कर बात करते हैं. अपनी आदतों और पसंद-नापसंद एक दूसरे को बताते हैं. एक दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं.
शादी के कपड़ों और मेकअप से निजात: शादी की रात लड़के तो आसानी से अपने कपड़े बदल लेते हैं. लेकिन लड़कियों को अपने भारी भरकम कपड़े और मेकअप उतारने में काफी वक्त लग जाता है. उनके बालों और साड़ियों में बहुत ज्यादा सेफ्टी और हेयर पिन होता है कि उन्हें ढूंढकर निकालने में और फ्रेश होने में काफी वक्त लग जाता हैं और दूल्हा इंतजार करते-करते सो जाता है.
आपको बता दें कि शादी की पहली रात सिर्फ 10% लोग ही सुहागरात मना पाते हैं. ज्यादातर लोग शादी के फंक्शन से थक कर सो जाते हैं.