शादी के लिए जॉब करने वाली लड़कियां क्यों बन रही हैं लड़कों की पहली पसंद, जानिए इसकी 5 बड़ी वजहें

बढ़ती महंगाई और आधुनिकता के इस दौर में जीवनसाथी को लेकर लड़कों की सोच में काफी बदलाव आया है. पहले जहां लड़के सुंदर, सुशील, संस्कारी और घरेलू लड़कियों को शादी के लिए चुनते थे, तो वहीं अब लड़के नौकरी करने वाली लड़कियों को प्राथमिकता देने लगे हैं. खासकर इन पांच बातों के चलते नौकरीपेशा लड़कियां शादी के लिए लड़कों की पहली पसंद बनने लगी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

एक ऐसा समय था जब शादी (Marriage) के लिए लड़के (Boys) संस्कारी, सुंदर और परिवार को संभालने वाली घरेलू लड़कियों (Girls) की तलाश करते थे, लेकिन बदलते समय के साथ-साथ उनकी सोच में भी काफी बदलाव आया है. अब लड़के शादी के लिए सुंदर, सुशील, संस्कारी होने के साथ-साथ नौकरीपेशा लड़कियों (Working Girls) को प्राथमिकता देने लगे हैं. आज के इस आधुनिक दौर में अधिकांश लड़के नौकरीपेशा लड़कियों को शादी के लिए चुनना पसंद करने लगे हैं. सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि उनके परिवार वाले भी इस तरह की लड़कियों को अपनी पहली पसंद बनाने लगे हैं.

आखिर नौकरी करने वाली लड़कियां शादी करने के लिए लड़कों की पहली पसंद क्यों बनती जा रही हैं, चलिए जानते हैं इसके पांच बड़े कारण.

1- पैसों के मामले में होती हैं आत्मनिर्भर

नौकरी करने वाली लड़कियां आर्थिक मामले में किसी पर निर्भर नहीं रहती हैं वो अपना खर्चा खुद ही उठाती हैं. नौकरीपेशा लड़की से शादी करने पर पति को पत्नी के खर्चों की टेंशन नहीं होती है, लेकिन अगर पत्नी जॉब नहीं करती है तो उसे अपने खर्चों के लिए पति पर पूरी तरह से निर्भर रहना पड़ता है. यह भी पढ़ें: शादी के बाद गैर-मर्द से अफेयर करने पर क्यों मजबूर हो जाती हैं महिलाएं, जानिए पति को धोखा देने की 5 बड़ी वजहें

2- घर के खर्चों में पति का साथ देना

तेजी से बढ़ती महंगाई के इस दौर में अगर पति-पत्नी दोनों ही नौकरीपेशा हो तो घर चलाना आसान हो जाता है. सुविधाजनक लाइफस्टाइल और बच्चों के अच्छे भविष्य का सपना तभी साकार हो सकता है जब पति-पत्नी दोनों ही कामकाजी हो. ऐसे में ज्यादातर लड़के सोचते हैं कि अगर उनकी पार्टनर नौकरीपेशा होगी तो घर के खर्चों में उसका हाथ बंटाएगी और जिंदगी की गाड़ी अच्छे से आगे बढ़ती रहेगी.

3- पैसों की बचत में होगी आसानी

अगर पति-पत्नी दोनों काम करते हैं तो सभी जरूरतों को पूरी करने के बाद भविष्य के लिए बचत करना आसान हो जाता है. अगर पत्नी नौकरीपेशा हो तो बच्चों और अपने भविष्य के लिए पैंसों की बचत करना ज्यादा मुश्किल नहीं लगता है. अगर आपके पास सेविंग्स रहेगी तो बुरे वक्त में आपको किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, इसलिए लड़के सोचते हैं कि वो किसी नौकरीपेशा लड़की से ही शादी करेंगे.

4- पति और उसके काम को समझने वाली

कहा जाता है कि अगर लड़की कामकाजी होगी, तभी वो अपने साथी और उसके काम को अच्छी तरह से समझ पाएगी. दरअसल, आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग सुबह जल्दी ऑफिस जाते हैं और देर रात घर लौटते हैं. ऐसी स्थिति को एक नौकरीपेशा लड़की अच्छी तरह से समझ सकती है. लड़कों का मानना है कि ऐसी लड़कियां उनके काम को बोझ न समझकर उनकी स्थिति को बेहतर तरीके से समझ सकती हैं.

5- खुली सोच और सकारात्मक विचारों वाली

कामकाजी लड़कियों को लेकर कहा जाता है कि वो खुली सोच और सकारात्मक विचारों वाली होती हैं, क्योंकि ऐसी लड़कियां बाहरी दुनिया की काफी समझ रखती हैं. नौकरी करने वाली लड़कियां परेशानियों का अच्छी तरह से सामना करना जानती हैं, इसलिए वो अंदर से मजबूत, सकारात्मक और खुले विचारों वाली होती हैं. वो अपने पति पर बेवजह शक नहीं करती, बल्कि उसके साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं. यह भी पढ़ें: ये 5 बातें पुरुषों को बनाती हैं धोखेबाज, आप भी जानिए और समय रहते अपने रिश्ते को बचाइए

गौरतलब है कि नौकरीपेशा लड़कियों से शादी करने के बाद वैवाहिक जीवन की गाड़ी को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाने में लड़कों को काफी मदद मिलती है. इन्हीं वजहों से ज्यादातर लड़के नौकरी करने वाली लड़कियों को ही शादी के लिए अपनी पहली पसंद बनाने लगे हैं.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now