दिन ही नहीं रात में भी ऑक्सीजन देते हैं ये 5 पौधे, सेहत और पर्यावरण के लिए इन्हें माना जाता है लाभदायक
हमारे आसपास के वातावरण में मौजूद अशुद्ध हवा पर्यावरण और सेहत दोनों के लिए घातक है. ऐसे में आप अपने घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए कुछ खास किस्म के इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं.
Indoor Plants: इस दुनिया के सभी प्राणियों को जीने के लिए ऑक्सीजन (Oxygen) की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यह ऑक्सीजन हरे-भरे पेड़-पौधों (Trees and Plants) से हमें मिलता है. हालांकि दुनिया में तेजी से कांक्रीट के जंगलों की तादात बढ़ती जा रही है और पेड़ों व जंगलों की संख्या तेजी से घट रही है. जंगलों (Forests) की लगातार हो रही कटाई न सिर्फ पर्यावरण के लिए घातक साबित हो रही है, बल्कि इससे इंसानों के लिए आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा भी तेजी से घट रही है, क्योंकि पेड़-पौधे कार्बन डाई ऑक्सीइड के बदले ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. कई पेड़-पौधे सिर्फ दिन में ऑक्सीजन देते हैं, जबकि कई ऐसे पेड़-पौधे भी हैं जो रात में भी ऑक्सीजन देते हैं.
दरअसल, हमारे आसपास के वातावरण में मौजूद अशुद्ध हवा पर्यावरण और सेहत दोनों के लिए घातक है. ऐसे में आप अपने घर की हवा को शुद्ध रखने के लिए कुछ खास किस्म के इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants) जो रात में ऑक्सीजन प्रदान के अलावा सेहत (Health) और पर्यावरण (Environment) को भी फायदा पहुंचाते हैं.
1- तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना गया है. इसके साथ ही इसमें मौजूद औषधीय गुणों के चलते आयुर्वेद में इसका इस्तेमाल कारगर हर्ब के रूप में किया जाता है. तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल दवाइयों के रूप में किया जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से वातावरण तरोताजा बना रहता है और यह रात में भी ऑक्सीजन प्रदान करता है. यह भी पढ़ें: International Day of Forests 2019: क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय वन दिवस, जानिए कैसे जंगलों की लगातार घटती संख्या बन रही है पर्यावरण के लिए एक बड़ी चुनौती
2- एलोवेरा
एलोवेरा का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए, क्योंकि यह पर्यावरण को फायदा पहुंचाने के साथ-साथ सेहत और सौंदर्य को निखारने में भी मदद करता है. एलोवेरा का इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है और यह स्किन को भी खूबसूरत बनाता है. सबसे खास बात तो यह है कि इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है और यह हवा को प्यूरीफाई करता है.
3- मनी प्लांट
अधिकांश लोग अपने घरों में मनी प्लांट लगाते हैं, क्योंकि इसे सौभाग्य और शुभता का प्रतीक माना जाता है. इस पौधे की खासियत है कि यह बहुत कम रोशनी में भी जिंदा रह सकता है. इसे पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है. यह प्लांट हवा में मौजूद कार्बन डाई ऑक्साइड को ग्रहण करने और ऑक्सीजन प्रदान करने की अधिक क्षमता रखता है.
4- बॉस्टन फर्न
आप अपने घर की बालकनी में बॉस्टन फर्न प्लांट लगाकर शुद्ध हवा प्राप्त कर सकते हैं. इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है और यह आसानी से बढ़ता है. आप इसे डायनिंग रूम या बाथरूम में लगा सकते हैं. इसे थोड़ी सी नमी वाली मिट्टी और सूर्य की किरणों से दूरी की जरूरत होती है. इसकी पत्तियां हवा में मौजूद रसायन को आसानी से सोख लेती हैं और शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करती हैं. यह भी पढ़ें: जानलेवा वायु प्रदुषण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए करें ये उपाय
5- स्नेक प्लांट
अगर आप शुद्ध हवा और ऑक्सीजन प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने घर में स्नेक प्लांट जरूर लगाएं. इस प्लांट को नाग पौधा भी कहा जाता है. इसकी खासियत है कि इसे बढ़ने के लिए कम धूप की जरूरत होती है. इसके अलावा पानी की भी ज्यादा जरूरत नहीं होती है. इसे कमरे या ऑफिस केबिन में आसानी से लगाया जा सकता है.
गौरतलब है कि इनके अलावा कई ऐसे पौधे और हैं जिन्हें घर में लगाकर घर की हवा को शुद्ध किया जा सकता है. ये पौधे तेजी से कार्बन डाई ऑक्साइड सोखते हैं और ऑक्सीजन रिलीज करते हैं.