Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला को पुलिस ने भेजा नोटिस, दी ये चेतावनी
जोमैटो से मंगाए गए खाने को गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय द्वारा भेजे जाने पर ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस ने नोटिस भेजा है. जबलपुर एसपी अमित सिंह ने कहा कि हमने एक नोटिस जारी किया है, इसे अमित शुक्ला को भेजा जाएगा. उसे चेतावनी दी जाएगी. अगर वह ऐसा कुछ भी ट्वीट करता है जो संविधान के आदर्शों के खिलाफ है, तो कार्रवाई की जाएगी.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) से मंगाए गए खाने को गैर-हिंदू डिलीवरी बॉय (Non Hindu Rider) द्वारा भेजे जाने पर ऑर्डर कैंसिल करने वाले शख्स को पुलिस ने नोटिस भेजा है. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर एसपी अमित सिंह (Jabalpur SP Amit Singh) ने कहा कि हमने एक नोटिस जारी किया है, इसे अमित शुक्ला (Amit Shukla) को भेजा जाएगा. उसे चेतावनी दी जाएगी, अगर वह ऐसा कुछ भी ट्वीट करता है जो संविधान (Constitution) के आदर्शों के खिलाफ है, तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल वह हमारी निगरानी (Surveillance) में है. इसके अलावा पुलिस ने अमित शुक्ला को लिखित शपथ पत्र देने को कहा है कि वह धार्मिक नफरत का प्रसार नहीं करेगा.
दरअसल, जबलपुर के रहने वाले अमित शुक्ला ने जोमैटो से खाना मंगाया. जब शुक्ला ने देखा कि खाना पहुंचाने आया मुस्लिम है, तो उसने जोमैटो से अलग डिलिवरी ब्वॉय भेजने को कहा. शुक्ला ने मंगलवार की रात ट्वीट किया था, ‘अभी-अभी मैंने जोमैटो से एक ऑर्डर रद्द किया. उन्होंने मेरा खाना गैर-हिन्दू व्यक्ति के हाथ भेजा और कहा कि वे इसे न तो बदल सकते हैं और न ही आर्डर रद्द करने पर पैसा वापस कर सकते हैं. मैंने कहा कि आप मुझे खाना लेने के लिये बाध्य नहीं कर सकते हैं. मुझे पैसा वापस नहीं चाहिए, बस ऑर्डर रद्द करो.’ यह भी पढ़ें- Uber Eats ने किया Zomato का समर्थन, मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाना ना लेने वाले कस्टमर को दिया था करारा जवाब
उसने जोमैटो के कस्टमर केयर से की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी लगाया और कहा कि वह अपने वकील से इस बारे में परामर्श करेगा. जोमैटो ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘खाने का कोई धर्म नहीं होता है. खाना खुद ही एक धर्म है.’ कंपनी इस रुख पर टिकी रही और डिलिवरी ब्वॉय बदलने से मना कर दिया.