Zomato Raises Platform Fee: जोमैटो से अब खाना मंगवाना हुआ महंगा, दिवाली से पहले प्लेटफॉर्म प्रति ऑडर फीस 7 रुपये से बढ़कर 10 रुपये हुआ
Photo Credits Credit - Zomato

Zomato Raises Platform Fee:  देश में त्योहारी सीजन के बीच ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो ने दिवाली से पहले ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने त्योहारी सीजन को देखते हुए प्लेटफॉर्म फीस में 40 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी की तरफ से इस फैसले के बाद प्लेटफॉर्म फीस प्रति ऑर्डर 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी गई है.

यह फीस खाना मंगवाने वाले शख्स से ली जाती है. ऐसे में जो भी कस्टमर जोमैटो से खाना मंगवाएगा, उसे अब ज्यादा पैसा देना होगा. इस बारे में कंपनी ने कहा है, 'यह शुल्क जोमैटो को चालू रखने के लिए हमारे बिलों का भुगतान करने में मदद करता है. यह भी पढ़े: अब ट्रेन में भी मिलेगा मनपसंद खाना, Zomato 100 रेलवे स्टेशनों पर ग्राहकों को ट्रेन की सीट में देगा फूड डिलीवरी

इससे पहले भी बढ़ा चुकी है फीस

जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में एक साल में 4 सौ फीसदी की बढ़ोतरी की है. इससे पहले अगस्त 2023 से कंपनी ने प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था. उस समय कंपनी दो रुपये लेती थी. धीरे-धीरे कंपनी इस शुल्क में बढ़ोतरी करती गई. अब कंपनी ने प्रै ऑडर फीस 7 रुपये से इसे बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है.

जानें क्या है प्लेटफॉर्म फीस:

प्लेटफॉर्म फीस प्रत्येक ऑर्डर पर लगाया जाने वाला अतिरिक्त शुल्क है. यह माल और सेवा कर (GST), रेस्तरां शुल्क और डिलीवरी चार्ज से अलग होता है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो जोमैटो द्वारा प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने से पिछले वित्त वर्ष में 64.7 करोड़ के ऑर्डर वॉल्यूम के आधार पर सालाना 65 करोड़ रुपये एक्स्ट्रा कमाए. 22 अक्टूबर को कंपनी ने अपने Q2 में मामूली मुनाफे की बात की. कंपनी ने इस तिमाही के दौरान ब्लिंकिट के 152 नए डार्क स्टोर जोड़े, जिससे अब इसकी कुल संख्या 791 हो गई. वहीं अगर दूसरी तिमाही की बात करें तो कंपनी ने अपने रेवेन्यू में साल-दर-साल 69% का इजाफा देखा है, जो लगभग 4,800 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.