Zomato CEO Deepinder Goyal's Marriage: जोमैटो सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन मॉडल से की शादी, हनीमून से लौटने के बाद हुआ खुलासा
ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको की मॉडल ग्रेसिया मुनोज के साथ शादी कर ली है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोयल और मुनोज फरवरी में ही हनीमून से लौटे हैं.
Zomato CEO Deepinder Goyal's Marriage: ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिको की मॉडल ग्रेसिया मुनोज के साथ शादी कर ली है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोयल और मुनोज फरवरी में ही हनीमून से लौटे हैं.
बताया जा रहा है कि यह गोयल की दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी आईआईटी-दिल्ली में साथ पढ़ने वाली कंचन जोशी के साथ हुई थी.
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने मैक्सिकन मॉडल से की शादी:
कौन हैं ग्रेसिया मुनोज?
ग्रेसिया मुनोज एक मैक्सिकन मॉडल हैं. वह 2022 में अमेरिका में मेट्रोपोलिटन फैशन वीक की विनर भी रह चुकी हैं. वह इसी साल जनवरी में भारत घूमने आई थीं. उन्होंने दिल्ली के मशहूर पर्यटन स्थलों की तस्वीरें की इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
वहीं, दीपिंदर गोयल नई पीढ़ी के भारतीय उद्यमी मानें जाते हैं. उन्होंने 2008 में जोमैटो की शुरुआत की थी, जो शेयर मार्केट में भी लिस्टेड है. जोमैटो की वैल्यू अभी डेढ़ लाख करोड़ रुपये है. इस तरह जोमैटो को प्रमुख भारतीय स्टार्टअप कंपनियों में गिना जाता है.