Uber Eats ने भारत से समेटा अपना कारोबार, Zomato ने इतने में खरीदा
जोमैटो ने उबर ईट्स को खरीदा (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफार्म जोमैटो (Zomato) ने मंगलवार को कहा कि उसने उबर ईट्स (Uber Eats) के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है. इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच एक ऑल-स्टॉक करार किया गया है. हालांकि यह केवल भारतीय बाजार के लिए मान्य होगा और ऊबर ईट्स दुनिया के अन्य हिस्सों में पहले जैसे ही काम करेगी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में उबर ईट्स मंगलवार से अपनी सेवाओं को बंद कर देगा. उबर ईट्स ऐप के उपयोगकर्ता यदि डिलीवरी करना चाहेंगे तो उन्हें जोमैटो प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोमैटो ने ऊबर ईट्स का भारतीय कारोबार करीब 2485 करोड़ रुपये में खरीदा है. खुशखबर! देश के अगले प्रधानमंत्री का नाम बताएं और पाएं 40 प्रतिशत डिस्काउंट: जोमैटो

जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा, "हमें रेस्तरां खोज में अग्रणी होने और भारत में 500 से अधिक शहरों में अग्रणी खाद्य वितरण व्यवसाय बनाने पर गर्व है. इस अधिग्रहण से इस श्रेणी में हमारी स्थिति काफी मजबूत बनती है."

साल 2017 में भारत में प्रवेश करने वाली उबर ईट्स देशभर में करीब 41 शहरों के 26,000 रेस्तरां से जुड़ी हुई हैं. उधर, अब तक उबर ईट्स की टीम को जोमैटो ने अपने साथ रखने को लेकर कुछ नहीं कहा है. ऐसे में उबर ईट्स से जुड़े लोगों की नौकर जाने का खतरा मंडराने लगा है.

पिछले हफ्ते ही मैकडोनाल्ड्स इंडिया ने आनलाइन रेस्तरां गाइड और खाने-पीने का सामान आर्डर करने वाले प्लेटफार्म जोमैटो के साथ भागीदारी की है. कंपनी ने बयान में कहा कि उत्तर और पूर्वी भारत के लोग अब मैकडोनाल्ड्स के उत्पादों के लिए जोमैटो के जरिये भी आर्डर कर सकेंगे और उन्हें उनके घर पर आपूर्ति की जाएगी. यह सुविधा क्षेत्र के 125 से अधिक मैकडोनाल्ड्स रेस्तरांओं पर उपलब्ध होगी.