Satara: नई SUV लेने पर युवकों ने किया सड़क पर तमाशा! रील बनाने के लिए पुणे बेंगलुरु हाईवे कर दिया ब्लॉक, सातारा पुलिस ने किया मामला दर्ज;VIDEO
महाराष्ट्र के सातारा शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर सभी हैरान हो गए है. दरअसल कुछ युवकों ने नई एसयूवी खरीदने पर ड्रोन से वीडियो और रील बनाने के लिए पुणे बेंगलुरु हाईवे ही ब्लॉक कर दिया.
सातारा, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सातारा शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसको देखकर सभी हैरान हो गए है. दरअसल कुछ युवकों ने नई एसयूवी खरीदने पर ड्रोन से वीडियो और रील बनाने के लिए पुणे बेंगलुरु हाईवे ही ब्लॉक कर दिया.इन पांच युवकों ने फोटोशूट और रील बनाने के लिए सैकड़ों गाड़ियों को रोक दिया. क्योंकि इन्होने बीच सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी. इस दौरान इन्होने सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो अपलोड किया. इसके बाद जैसे ही इस घटना की जानकारी शहर पुलिस को मिली. इन युवकों पर कार्रवाई तो की ही गई, इसके साथ ही नई एसयूवी भी जब्त की गई है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर E NEWS SATARA के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Satara Car Accident: कार पहाड़ से फिसलकर 300 फीट खाई में गिरी, चालक गंभीर रूप से घायल, सातारा जिले के रिवर्स वॉटरफॉल का VIDEO आया सामने
पुणे बेंगलुरु हाईवे पर बनाई रील
नई कार की खुशी में भुला कानून
21 साल के युवक ओम प्रवीन जाधव ने हाल ही में एक नई कार खरीदी थी.उसने अपने दोस्तों कुशल कदम ,सोहम शिंदे ,और निखिल महांगडे के साथ मिलकर हाईवे पर ड्रोन और मोबाइल से शूटिंग की.सभी युवकों ने मिलकर वीडियो को एडिट किया और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो तुरंत वायरल हो गया.
सीसीटीवी और सोशल मीडिया से मिली जानकारी
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने सातारा पुलिस को शिकायत दी.इसके बाद क्राइम सप्रेशन स्क्वॉड और हाईवे पुलिस ने जांच शुरू की. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस ने ड्रोन डिवाइस जब्त कर ली है.