Suicide For VISA: विदेश जाने में देरी से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, मौत के अगले ही दिन आ गया वीजा

कनाडा के लिए वीजा मिलने में देरी से नाराज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 23 वर्षीय एक युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Suicide For VISA, कुरुक्षेत्र, 20 अगस्त: कनाडा के लिए वीजा (Visa For Canada) मिलने में कथित देरी से नाराज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 23 वर्षीय एक युवक ने नरवाना शाखा नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, युवक के आत्महत्या करने के एक दिन बाद उसका वीजा उसके घर पहुंचा. Delhi: शराब पीने से रोका तो किरायेदार ने हथौड़े से कूचकर मकान मालिक की हत्या की

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की शाम युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला. पुलिस के अनुसार कुरुक्षेत्र के झांसा गांव के विकेश सैनी आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा जाना चाहता था. विकेश ने हाल ही में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की है.

पुलिस ने कहा कि विकेश कनाडा का वीजा नहीं मिलने से परेशान था. झांसा के थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि विकेश 17 अगस्त की रात को अपने घर से निकला था. उसके परिवार के सदस्यों और पुलिस ने अगले दिन उसकी तलाश शुरू कर दी. उसके परिजनों को उसकी मोटरसाइकिल और चप्पल नहर के किनारे मिली. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद विकेश का शव परिजनों को सौंप दिया गया.

कोविड में ढील के बाद भी छात्र वीजा में देरी एक समस्या रही है. कनाडा के अलावा इस प्रक्रिया में लगभग छह महीने लग रहे हैं, यूके और यूएस को आवेदनों पर कॉल करने में सामान्य से अधिक समय लग रहा है. ये देरी एक विश्वव्यापी समस्या बनी हुई है.

भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने हाल ही में कहा, "भारतीय नागरिकों को छात्र वीजा के लिए ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चेक गणराज्य, जर्मनी, न्यूजीलैंड, पोलैंड, यूके और यूएसए के साथ काम करने वाले विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन देशों के मिशन प्रमुखों और वरिष्ठ राजनयिकों के साथ रचनात्मक चर्चा की है."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\